Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगर पलाश सेन बीच आसमान में तूफान में फंसे!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 16 Jul 2015 09:48 PM (IST)

    कल सिंगर पलाश सेन का कमर्शियल चॉपर की जबरदस्त तूफान की वजह से एमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। उस वक्त उनका चॉपर असम में था। आंधी चलने की वजह से अफरा-तफरी में उसकी लैंडिंग यहां के गोहपुर के पास एक हाईवे पर की गई। एमआई 172 चॉपर को पायलट पवन हंस

    असम। कल सिंगर पलाश सेन का कमर्शियल चॉपर की जबरदस्त तूफान की वजह से एमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। उस वक्त उनका चॉपर असम में था। आंधी चलने की वजह से अफरा-तफरी में उसकी लैंडिंग यहां के गोहपुर के पास एक हाईवे पर की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई की फिल्म एक्ट्रेस के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप!

    पायलट पवन हंस का एमआई 172 चॉपर चला रहे थे। ये अरुणाचल प्रदेश के नहार्लगुन से सुबह 8.30 बजे गुवाहाटी के लिए उड़ा था।

    आंधी चलने की वजह से चॉपर को उड़ाना मुश्किल हो रहा था जिसके बाद पायलट ने इसे सोनितपुर जिले में गोहपुर के पास एक हाईवे पर लैंड करने का फैसला किया। ये हाईवे गुवाहाटी से 300 किलोमीटर दूर है।

    उस वक्त चॉपर में पलाश सेन के 19 साथियों और 5 क्रू मेंबर्स सहित कुल 24 मौजूद थे।

    पलाश सेन ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'चॉपर हादसों में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। आज हवा के बीच आंधी में फंस गए थे और एक पल के लिए तो लगा कि सब खत्म हो गया। भगवान का शुक्र है। सड़क के बीच में बिलकुल सुरक्षित उतर गए। पायलट ने बहुत होशियारी दिखाई। हमें बचा लिया और मुझे दूसरा मौका दिया।'

    पलाश पिछले कुछ दिनों से अपनी नई फिल्म 'कैसा ये जहां' के प्रमोशन के लिए उत्तरपूर्व में हैं।

    पलाश ने लैंडिंग के बाद ली गई एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें चॉपर के आसपास बहुत भीड़ नजर आ रही है। सिंगर ने आगे लिखा, 'ये लोग वहां ये देखने आए थे कि मैं ठीक हूं या नहीं। वो कहते हैं कि आपको अजीबोगरीब जगह और स्थिति में प्यार देखने को मिलता है। मैं खुशकिस्मत हूं। जान बची तो लाखों पाए।'

    नेशनल हीरो का मजाक उड़ाने पर इन टीवी एक्टर्स की बढ़ीं मुसीबतें