Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्यपुत्र शनि भगवान की 'शरण' में क्यों पहुंचे रवि!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 14 Nov 2016 06:17 PM (IST)

    रवि वहां कार्तिकेय को विश करने पहुंचे और उन्हें ढेर सारी बधाईयां दीं। साथ ही उन्हें अपनी तरफ से ये टिप्स दिए।

    मुंबई। कलर्स के शो कर्मफल दाता शनि में टाइटल रोल निभा रहे कार्तिकेय और जमाई राजा के लीड एक्टर रवि दुबे के बीच बेहद दिलचस्प कनेक्शन है, जो बहुत कम लोगों को पता है।

    रवि दुबे ने ज़ी टीवी के शो इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़ की एंकरिंग की थी और उसी शो के विजेता कार्तिकेय रहे हैं। उस शो के दौरान ही रवि से कार्तिकेय की काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गयी थी। यही वजह है कि जब कार्तिकेय को इतना ख़ास किरदार ऑफर हुआ तो रवि ने कार्तिकेय को विश करने का मौक़ा नहीं छोड़ा। हाल ही में शो की लांचिंग के मौके़ पर एक ख़ास पार्टी रखी गयी थी। रवि वहां कार्तिकेय को विश करने पहुंचे और उन्हें ढेर सारी बधाईयां दीं। साथ ही उन्हें अपनी तरफ से ये टिप्स दिए कि अपने काम में बेस्ट रहना है तो सिर्फ़ मेहनत से ही सब कुछ हासिल करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेघर हुए नवीन प्रकाश सेलिब्रटीज़ पर बरसे, स्वामी जी की भी खोली पोल

    कार्तिकेय अपने आप को लकी मानते हैं कि उन्हें रवि जैसे सीनियर का साथ करियर के शुरआती दौर में ही मिला है। कार्तिकेय कहते हैं- ''रवि भैया से मैं काफी क्लोज़ हूं और उनकी गाइडेंस मेरे लिए काफी अच्छी रहेगी।'' वैसे दिलचस्प पहलू ये भी है कि कार्तिकेय ने रवि (सूर्य) के साथ अपना करियर शुरू किया और उन्हें सूर्यपुत्र शनि का पहला रोल मिला।