Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: जब सलमान ख़ान की मॉम से पहली बार मिलीं रश्मि देसाई

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Tue, 24 Jan 2017 05:04 PM (IST)

    रश्मि सलमा खान से अपनी दिलचस्प मुलाकात को याद करते हुए बताती हैं कि सलमान सर ने मुझे सलमा मैम से मिलवाते हुए कहा कि ये देखो आ गयी तुम्हारी टीवी वाली हीरोइन।

    Exclusive: जब सलमान ख़ान की मॉम से पहली बार मिलीं रश्मि देसाई

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। रश्मि देसाई कलर्स के शो 'दिल से दिल तक' में फ़ीमेल लीड रोल निभा रही हैं। ख़ास बात ये है कि ये शो सलमान ख़ान की फ़िल्म चोरी-चोरी, चुपके-चुपके पर आधारित है। दिलचस्प बात ये है कि रश्मि के फैंस में सलमान ख़ान की मॉम सलमा ख़ान भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रश्मि काफी वक़्त बाद लीड रोल में छोटे पर्दे पर लौट रही हैं। उम्मीद है कि शो को अच्छी टीआरपी मिलेगी, क्योंकि रश्मि की काफी फैन फॉलोइंग हैं। रश्मि देसाई के लिए वह पल किसी फैन मोमेंट से कम नहीं था, जब उन्हें सलमान खान ने अपनी मां सलमा से पहली बार मिलने का न्योता खुद ही दिया था। रश्मि सलमा खान से अपनी दिलचस्प मुलाकात को याद करते हुए बताती हैं कि सलमान सर ने मुझे सलमा मैम से मिलवाते हुए कहा कि ये देखो आ गयी तुम्हारी टीवी वाली हीरोइन। सलमा मैम मुझसे मिलीं तो उनका पहला रिएक्शन यही था कि तुम बहुत सुंदर हो , लेकिन उस दिन उस सीन में तुमने अच्छी साड़ी नहीं पहनी थीं।

    इसे भी पढ़ें- देखते रह गए कपिल शर्मा, जब जैकी चेन ने कहा ख़ामोश

    उस वक़्त रश्मि को महसूस हुआ कि वह रश्मि के शो को कितना ध्यान से देखती हैं। रश्मि का कहना है कि उन्हें जब इस तरह का फैन मोमेंट मिलता है तो वह अपने काम को लेकर और जिम्मेदारी महसूस करती हैं। वो खुद को लकी मानती हैं कि इतने साल इंडस्ट्री में रहने के बावजूद अब भी उन्हें अच्छे ऑफर मिल रहे हैं।

    इसे भी पढ़ें- रईस के ट्रेन प्रमोशन के दौरान वड़ोदरा स्टेशन पर भगदड़, एक की मौत

    वर्ना, वे इस बात से राब्ता रखती हैं कि टीवी इंडस्ट्री में कम चेहरे ही लंबे समय तक यादगार रहते हैं। रश्मि की चाहत है कि उन्हें लोग हमेशा उनकी अलग किस्म की एक्टिंग के लिए याद करें।