Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रईस' के ट्रेन प्रमोशन के दौरान वड़ोदरा स्टेशन पर भगदड़, एक की मौत

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Tue, 24 Jan 2017 07:49 AM (IST)

    स्टेशन पर जब ट्रेन पहुंची, तो शाह रूख़ ने ट्रेन से ही लोगों की तरफ वेव किया और लाउडस्पीकर पर फ़िल्म देखने की गुज़ारिश की। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म से चली...

    'रईस' के ट्रेन प्रमोशन के दौरान वड़ोदरा स्टेशन पर भगदड़, एक की मौत

    मुंबई। शाह रूख़ ख़ान ने अपनी फ़िल्म 'रईस' को प्रमोट करने के लिए अगस्त क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली तक की यात्रा सोमवार की शाम शुरू की। यात्रा के दौरान गुजरात के वड़ोदरा स्टेशन पर भगदड़ मच गई, जिसमें एक शख़्स की मौत होने की ख़बर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अगस्त क्रांति सामान्यतया 10.15 बजे वड़ोदरा स्टेशन पहुचती है, लेकिन सोमवार की रात कुछ मिनट देरी से चल रही थी। शाह रूख़ की झलक पाने के लिए वड़ोदरा स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। स्टेशन पर जब ट्रेन पहुंची, तो शाह रूख़ ने ट्रेन से ही लोगों की तरफ वेव किया और लाउडस्पीकर पर फ़िल्म देखने की गुज़ारिश की। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म से चली, भीड़ निकासी गेट की तरफ दौड़ पड़ी, जिससे अफरा-तफ़री और भगदड़ मच गई।

    स्थानीय नेता फ़रीद ख़ान शेरानी शाह रूख़ के फ़ैन हैं और अपनी बीवी व बेटी के साथ स्टेशन पर आए हुए थे। भगदड़ में शेरानी समेत दो लोग गिरकर बेहोश हो गए। लोगों ने दोनों को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां शेरानी को मृत घोषित किया गया।

    जहां आम लोगों को शाह रूख़ की एक झलक पाने के लिए संघर्ष करना पडा, क्रिकेटर इरफ़ान और यूसुफ़ पठान को शाह रूख़ से मिलने में कामयाब रहे।

    प्रमोशनल टीम उन्हें लेकर एक कंपार्टमेंट में गई, जहां शाह रूख़ उनसे मिले। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस भगदड़ के माहौल मे दो पुलिस कांस्टेबल भी सफोकेशन से बेहोश हो गए। कई लोगों के चोट लगने की भी ख़बर है।