'बहू हमारी रजनीकांत' में शान के किरदार में होगी इस एक्टर की एंट्री
करण वी ग्रोवर अंतिम एपिसोड्स की शूटिंग पूरी कर रहे हैं और जल्द ही उनकी जगह ये एक्टर लेंगे और शूटिंग शुरू करेंगे।

मुंबई। लाइफ ओके के पॉप्यूलर शो 'बहू हमारी रजनीकांत' में जल्द ही एक नए कलाकार की एंट्री होने वाली है। यह खबर तो हमने आपको पहले ही दे दी थी कि जल्द ही इस शो से शान का किरदार छुट्टी लेने वाला है, क्योंकि वो एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।
अब नयी खबर यह है कि इस शो के लिए नए शान के आगमन की तैयारी हो चुकी है। खबर है कि शो की निर्माता सोनाली जाफर इस बार शान के रूप में अभिनेता राकेश वशिष्ठ को मौका देने वाली हैं। राकेश ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'तुम बिन' से की थी। बाद में उन्होंने कई सीरियल्स में भी काम किया था। वो 'सात फेरे', 'सेवन', 'मर्यादा', 'होंगे जुदा ना हम', 'नच बलिये' जैसे शोज का हिस्सा रह चुके हैं। अब वो इस शो से अपनी नयी पारी की शुरुआत करने वाले हैं। हालांकि उन्होंने अब तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है। मगर शो में उन्हें ही लीड के रूप में चुन लिया गया है। यह बात तय हो चुकी है।
इन सेलिब्रटीज पर नहीं चल पाया बिग बॉस का जादू
सूत्रों के अनुसार करण वी ग्रोवर अंतिम एपिसोड्स की शूटिंग पूरी कर रहे हैं और जल्द ही राकेश शूटिंग शुरू करेंगे। इस बारे में हमने शो के निर्माता सोनाली जाफर और आमिर जाफर से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनकी तरफ से कोई भी जवाब नहीं मिल पाया है। अब देखना यह है कि करण की तरह दर्शक नए शान को पसंद करते हैं या नहीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।