Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...इसलिए राम कपूर देखते ही नहीं टीवी

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 06 May 2015 10:14 AM (IST)

    एक्टर राम कपूर को टीवी के जरिए ही पहचान मिली है, इसके बावजूद उनका कहना है कि वो टीवी देखते तक नहीं। इसका कारण राम बताते हैं कि उन्हें मुश्किल से ही स ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। एक्टर राम कपूर को टीवी के जरिए ही पहचान मिली है, इसके बावजूद उनका कहना है कि वो टीवी देखते तक नहीं।

    सलीम खान बोले, अपराधी का बाप भी अपने बेटे को बेगुनाह करार देता है!

    इसका कारण राम बताते हैं कि उन्हें मुश्किल से ही समय मिल पाता है। हालांकि राम कपूर ने टीवी पर कई तरह के किरदार निभाए हैं। अपनी पत्नी गौतमी के सीरियल 'तेरे शहर में' को देखने के बारे में राम कहते हैं, 'मेरे पास समय ही नहीं होता है। मैं टीवी नहीं देखता, यहां तक कि मैं खुद के शो ही नहीं देख पाता। वो जानती है कि मैं दर्शक नहीं हूं। मैं काम करना पसंद करता हूं। फिर आगे बढ़ जाता हूं। एक जगह बैठकर कुछ देखना मुझे पसंद नहीं है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिट एंड रन केस: पीड़ित नहीं चाहता सलमान को हो सजा!

    अपनी पत्नी गौतमी के लिए राम कहते हैं, 'वो बहुत ही सपोर्टिव वाइफ है। एक एक्टर होने के नाते वो जानती है कि यहां बने रहना कितना मुश्किल है। वो मेरी सफलता से खुश हैं। वो ये मानती है कि य वक्त मेरे लिए अच्छा है इसलिए हर संभव मदद भी करती है।'

    राम कपूर की अगली फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' है जो 8 मई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में उनके साथ सनी लियोन, एवलिन शर्मा और नवदीप छाबड़ा नज़र आएंगे।

    बॉलीवुड के इन सितारों को भी हो चुकी है सजा!