राहुल महाजन की एक्स-वाइफ ने बॉयफ्रेंड से की सगार्इ, तस्वीरें भी की पोस्ट
राहुल महाजन की एक्स-वाइफ डिंपी गांगुली ने अपने दुबई बेस्ड बॉयफ्रेंड राेहित रॉय से सगाई कर ली है। उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर अपनी इंगेजमेंट रिंग की एक तस्वीर पोस्ट कर इसकी घोषणा की है। डिंपी ने ट्विटर पर भी अपने वेल-विशर्स का शुक्रिया अदा किया है।

मुंबई। राहुल महाजन की एक्स-वाइफ डिंपी गांगुली ने अपने दुबई बेस्ड बॉयफ्रेंड राेहित रॉय से सगाई कर ली है। उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर अपनी इंगेजमेंट रिंग की एक तस्वीर पोस्ट कर इसकी घोषणा की है। डिंपी ने ट्विटर पर भी अपने वेल-विशर्स का शुक्रिया अदा किया है। आपको बता दें कि डिंपी और रोहित कथित तौर पर 2013 से ही एक दूसरे को डेट करते आ रहे हैं।
वो अपने एक्स-हस्बैंड राहुल मराजन से एक रियलिटी शो 'राहुल दुल्हनिया ले जाएगा' में मिली थी और फिर दोनों ने शादी कर ली थी। हालांकि बाद में डिंपी ने राहुल पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और फिर दोनों के रास्ते अलग हो गए। दोनों आखिरी बार एक साथ 'बिग बॉस हल्ला बोल' में नजर आए थे। अब ये रहीं डिंपी और उनके होने वाले हस्बैंड की कुछ प्यारी तस्वीरें।

राहुल के बाद डिंपी ने भी रियलिटी शो 'बिग बॉस' में हिस्सा लिया था। हालांकि अभी तक उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वो और रोहित कब शादी करने जा रहे हैं।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।