Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नम आंखों से प्रत्यूषा को लाल जोड़े में दी गई आखिरी विदाई

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Sun, 03 Apr 2016 05:28 PM (IST)

    प्रत्यूषा बनर्जी के चेहरे की हंसी अब किसी को देखने नहीं मिलेगी। शादी का सपना आखों में संजोए वो इस दुनिया से रुख्सत हो गईं। उनके मां बाबा ने लाल जोड़े में बेटी को नम आंखों से आखिरी विदाई दी।

    नई दिल्ली। चुलबुली सी आनंदी यानी प्रत्यूषा बनर्जी के चेहरे की हंसी अब किसी को देखने नहीं मिलेगी। शादी का सपना आखों में संजोए वो इस दुनिया से रुख्सत हो गईं, लेकिन उनके इस सपने को उनके मौत के बाद पूरा किया गया। उनके मां बाबा ने लाल जोड़े में बेटी को नम आंखों से आखिरी विदाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्यूषा के ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज से हुई लंबी पूछताछ, खूद को बताया निर्दोष

    शुक्रवार को अपने घर में फांसी के फंदे से लटकीं प्रत्यूषा को किस गम ने मार डाला, ये अभी तक सामने नहीं आ पाया है। कुछ लोगों का कहना है कि वो अपने ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह से खफा थीं, तो कुछ का कहना है जो सफलता उन्हें 'बालिका बधू' में आनंदी के किरदार से मिली वो दोबारा उन्हें हासिल नहीं हो पाई। इस वजह से प्रत्यूषा ने मौत का दामन थाम लिया। पोस्टपार्टम के बाद प्रत्यूषा के गले पर जख्म के निशान तो पाए गए, लेकिन मौत की असल वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है।

    प्रत्यूषा बनर्जी के अलावा इन एक्ट्रेस ने भी थामा मौत का दामन

    आर्थिक तंगी में पली-बढ़ीं प्रत्यूषा के बड़े-बड़े सपने थे। घर से निकलकर प्रत्यूषा ने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई। उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह के बयान से भी कुछ साफ नहीं हो पाया है कि आखिर प्रत्यूषा ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। टीवी जगत के लोगों की मानें को प्रत्यूषा इतनी कमजोर लड़की नहीं थीं कि वो आत्महत्या कर सकें । कई लोगों का कहना ये भी है कि प्रत्यूषा की मांग में आखिरी समय सिंदूर देखा गया है। ग्लैमर की इस चमचमाती सी दिखने वाली दुनिया में एक और कलाकार ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली।

    comedy show banner