Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुशाल के बारे में ये बात सुनकर खुश हो जाएंगी गौहर खान

    By Edited By:
    Updated: Wed, 30 Jul 2014 09:50 AM (IST)

    कुछ समय पहले चर्चा थी कि कुशाल टंडन और उनकी को स्टार निया शर्मा के बीच कुछ खिचड़ी पक रही है। लेकिन निया ने ये

    मुंबई। कुछ समय पहले चर्चा थी कि कुशाल टंडन और उनकी को स्टार निया शर्मा के बीच कुछ खिचड़ी पक रही है। लेकिन निया ने ये साफ कर दिया है कि उन दोनों के बीच कुछ भी नहीं है। लगता है ये सुनने के बाद गौहर खान को थोड़ा चैन तो मिल ही गया होगा।
    दरअसल, टीवी सीरियल एक हजारों में मेरी बहना है से कुशाल और निया करीब आए थे। इस सीरियल में दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई। लेकिन अब ये सीरियल बंद हो गया है। निया ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं और कुशाल किसी भी रोमांटिक रिश्ते में नहीं थे। उन्होंने इस रिश्ते से साफ इन्कार करते हुए कहा, ये सब अफवाहें हैं। हम दोनों अच्छे दोस्त और अच्छे को स्टार रह चुके हैं। इसी नाते मिलना जुलना लगा रहता था। अब सीरियल बंद हो गया है तो इस बात का गम है कि हम मिल नहीं पाते। हमारे बीच वैसा कुछ भी नहीं है। हमारी बॉंडिंग बहुत अच्छी है।'
    गौरतलब है कि रियलिटी शो बिग बॉस में कुशाल को गौहर खान से प्यार होता है और दोनों खुले आम इस प्यार का इजहार भी करते हैं। आज दोनों एक दूसरे को डेट भी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें -तारक मेहता ने की डिजनीलैंड में मस्ती

    पढ़ें - इस टीवी अभिनेत्री के साथ हुई छेड़खानी