Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खतरों के खिलाड़ी के सेट पर निया शर्मा घायल, दे रही हैं खुद को हौसला

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 30 May 2017 05:23 PM (IST)

    निया ने इंस्ट्राग्राम पर अपनी तस्वीर डालते हुए ये जानकारी दी है कि उन्होंने बहुत जोर से चोट लगी और वो खूब रोई भी हैं।

    खतरों के खिलाड़ी के सेट पर निया शर्मा घायल, दे रही हैं खुद को हौसला

    मुंबई। छोटे परदे के रियलिटी शो ' खतरों के खिलाड़ी ' में कंटेस्टेंट के तौर पर भाग लेने वाली बोल्ड टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा घायल हो गई हैं। निया ने सोशल मीडिया के जरिये ये जानकारी दी है और साथ भी बताया है कि खतरे वाली कोई बात नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि खतरों के खिलाड़ी का आठवां सीजन जल्द ही दिखाया जाने वाला है और इसकी शूटिंग इन दिनों स्पेन में चल रही है। शूटिंग के दौरान एक स्टंट को परफॉर्म करते वक्त निया घायल हो गईं। उनकी उंगलियों और बांह में चोट आई है, जिस पर पट्टियां लगी हैं। निया ने इंस्ट्राग्राम पर अपनी तस्वीर डालते हुए ये जानकारी दी है कि उन्होंने बहुत जोर से चोट लगी और वो खूब रोई भी हैं लेकिन जब आप अपना काम सही तरीके से पूरा कर लेते हो , जब टॉस्क ठीक हो जाता है तो ऐसा दर्द भी सहन हो जाता है।

     

    Ya it hurts real bad, and I cry real bad, but then the pain's worth it when you're done and you know you've done it right🤘 #kkk8 #injuredpuppy

    A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

    निया शर्मा वैसे सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें डालने के फेमस हैं। सीरियल जमाई राजा से फेमस हुई निया ने कुछ समय पहले कॉमेडी शो में भी हिस्सा लिया था। पिछले साल उन्हें एशिया की तीसरी सेक्सिएस्ट महिला का ख़िताब मिला था। 

    यह भी पढ़ें:Top 10 में वापस आये कपिल शर्मा , सलमान की वजह से मिली ये बड़ी राहत 

     

    @imkaranwahi we all owe u today!!

    A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

    वैसे निया को इस बार के सीजन में कई तगड़े कंटेस्टेंट से मुकाबला करना पड़ेगा जिनमें पहलवान गीता फोगाट, लोपामुद्रा राउत , शांतनु माहेश्वरी , शिनी दोषी , मनवीर गुर्जर , रित्विक धनजानी , रवि दुबे , शिबानी दांडेकर , मोनिका डोगरा और करण वाही अपनी दावेदारी पेश करेंगे।