VIDEO : क्या आपने देखा 'नागिन' के आने वाले नए सीजन का प्रोमो?
'नागिन' के फैंस के लिए रोमांचक खबर है। इस पॉपुलर सीरियल के खत्म होने से पहले ही इसके अगले सीजन का प्रोमो सामने आ गया है, यहांं देखें।
नई दिल्ली (जेएनएन)। जी हां, यह बिल्कुल सच है। जिस सीरियल ने टीवी पर टीआरपी के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, उसका अगला सीजन तो आना ही था। मगर इतनी जल्दी आएगा, इसकी किसी को उम्मीद नहीं होगी। कम से कम इस बात की तो बिल्कुल भी उम्मीद नहीं होगी कि 'नागिन' के खत्म होने से पहले ही इसके अगले सीजन यानि 'नागिन 2' का प्रोमो लॉन्च कर दिया गया है।
मुश्किल में फंसीं बिपाशा, करण से शादी के बाद हुआ ये हाल
आपको बता दें कि घर-घर पॉपुलर हो चुका सीरियल 'नागिन' अगले हफ्ते खत्म हो जाएगा। इस खबर से दर्शक काफी निराश थे, मगर जैसे ही दूसरे सीजन के आने की खबर फैली, उनके मायूस चेहरे पर खुशी छा गई और अब तो उनके रोमांच को बढ़ाने के लिए प्रोमो भी सामने आ गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, 'नागिन' के अगले सीजन का प्रसारण अक्टूबर में श्ुारू होने वाला है।
'उड़ता पंजाब' विवाद में राहुल गांधी भी कूद पड़े, अनुराग कश्यप ने चेताया
कलर्स चैनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज नायक ने नए सीजन के प्रोमो का लिंक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमारे सभी नागिन दर्शकों के लिए सीजन 2 इस अक्टूबर में वापस आएगा। 'नागिन' में मौनी रॉय, अर्जुल बिजलानी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। जबकि 'नागिन 2' के प्रोमो में मौनी के साथ एक नई कलाकार नजर आ रही हैं। हालांकि पहचान उजागर नहीं हो पार्इ है। ऐसा माना जा रहा है कि शिवन्या अपनी बेटी को नागमणि की रक्षा करने की जिम्मेदारी देगी, जिससे वो इस सीरियल से गायब हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।