Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय दत्‍त की बेटी ने दादा को लेकर किया ये दिल छू लेने वाला पोस्‍ट

    अपनी बोल्‍ड तस्‍वीरों के लिए चर्चा में रहने वालीं संजय दत्‍त की बेटी त्रिशाला ने दादा सुनील दत्‍त के जन्‍मदिन पर एक बहुत ही दिल छू लेने वाला पोस्‍ट किया है। दादा-पोती की यादगार तस्‍वीर भी है।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Tue, 07 Jun 2016 05:12 PM (IST)

    नई दिल्ली (जेएनएन)। संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं। वे अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। मगर इस बार जो उन्होंने तस्वीर शेयर की है, वो बहुत ही खास है, क्योंकि यह उनके बचपन की है और साथ में उनके प्यारे दादा व मशहूर अभिनेता सुनील दत्त नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आ गया रितिक रोशन की 'मोहनजो दारो' का मोशन पोस्टर, देखें वीडियो

    त्रिशाला ने सुनील दत्त की जयंती पर यह यादगार तस्वीर शेयर की है। वो अपने दादा के बेहद करीब थीं और उन्होंने लिखा है कि वो हर दिन अपने दादा के साथ होने वाली बातचीत को याद करती हैं। त्रिशाला ने वाकई में बहुत ही दिल छू लेने वाला पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे दादाजी, मुझे अब भी यकीन नहीं होता कि आप चले गए...मुझे इस बारे में सोचना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता, मगर मुझे पता है कि आप हमें ऊपर से देख रहे हैं और मुस्कुरा रहे हैं। काश, आप यहां होते तो चीजें बिल्कुल ही अलग होतीं। आप से बातें करना और आपके साथ होने को मैं मिस करती हूं। आई लव यू।'

    Happy Birthday Dadaji ❤️ I still can't believe your gone...I don't like to think about it. But I know your watching us from high up and smiling. I wish you were here, things would have been so different. I miss talking to you and I miss being with you. I love you 🎂 #RIP #imissyoueveryday

    A photo posted by Trishala Dutt (@trishaladutt) on

    जब सोनाक्षी सिन्हा ने सरेआम अर्जुन कपूर को कर दिया नजरअंदाज

    आपको बता दें कि सुनील दत्त की सोमवार को जयंती थी और इस मौके पर संजय दत्त ने भी अपने पिता की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।

    A photo posted by dutt1 (@dutt1) on

    25 मई, 2005 को दिल का दौरा पड़ने से सुनील दत्त का निधन हो गया था। सिनेमा के प्रति उल्लेखनीय योगदान के लिए 1968 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। सुनील दत्त 50-60 के दशक के बड़े सितारों में शुमार रहे हैं। साथ ही राजनीति के क्षेत्र में भी सक्रिय रहे हैं।

    क्या आपने देखी है जूही चावला के साथ रेखा की यह यादगार तस्वीर?