Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या आपने देखी है जूही चावला की रेखा के साथ यह यादगार तस्‍वीर?

    जूही चावला ने यादों के पिटारे से ऐसी तस्‍वीर निकाली है, जो ऐतिहासिक पल की है और उनके साथ मंच पर रेखा नजर आ रही हैं।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Tue, 07 Jun 2016 12:38 PM (IST)

    मुंबई (जेएनएन)। जूही चावला और रेखा दोनों ही अभिनेत्रियों ने अपने जमाने में बॉलीवुड पर राज किया है और इसका असर ऐसा है कि दर्शकों के बीच अब भी उनका जादू बरकरार है। ऐसे में सोचिए वो पल कितना खूबसूरत होगा, जब ये दोनों अभिनेत्रियों ने एक साथ मंच साझा किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रहमान के लिए विराट कोहली करने जा रहे कुछ ऐसा, जानकर होगी हैरानी

    बात साल 1984 की है, जब जूही को मिस इंडिया के ताज से नवाजा गया था और पता है उन्हें वो ताज किसने पहनाया था? वो कोई और नहीं बल्कि सदाबहार अभिनेत्री कही जाने वालीं रेखा थीं। जूही ने ट्विटर पर उस यादगार पल की एक तस्वीर शेयर की है, जो आपके सामने रही।

    जब धोनी से एक फैन की तरह मिले अर्जुन कपूर, देखिए उस पल की तस्वीर

    इस ट्वीट के साथ जूही ने तस्वीर में नजर आ रहीं रेखा की खूबसूरती की तरफ भी ध्यान दिलाने की काेशिश की है। वो खुद भी रेखा की खूबसूरती पर फिदा नजर आ रही हैं। जूही ने लिखा है, 'Looking at this picture ... And noticing how pretty Rekhaji looked ... Just look at those features.' वैसे मोहक मुस्कान वालीं जूही भी कम प्यारी नहीं लग रही हैं। खूबसूरती के मामले में दोनों ही अभिनेत्रियों का कोई जवाब नहींं है और उनके शानदार अभिनय के कायल भी हम सभी पहले से ही हैं।