'नागार्जुन' के लिए मृणाल जैन ने छोड़ा था ये पॉप्यूलर शो!
मृणाल जैन हालांकि इस बात से खुश हैं कि उन्हें अच्छी लोकप्रियता मिल रही है और उनके शो को काफी कामयाबी भी मिल रही है।
मुंबई। फ़िल्मों की तरह ही कुछ सीरियल्स एक्टर्स के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित होते हैं। मृणाल जैन के लिए 'नागार्जुन' ऐसा ही शो है, जिसने उनकी लोकप्रियता को काफी बढ़ा दिया है।
मृणाल जैन इन दिनों लाइफ ओके के शो 'नागार्जुन' में लीड किरदार निभा रहे हैं। एक दौर में वो कलर्स के शो 'उतरन' का फेस हुआ करते थे। चैनल की पूरी कोशिश थी कि वे मृणाल को ही अपने शो 'थपकी प्यार की' के लिए लीड चुनें। उनका नाम तय भी हो चुका था, लेकिन उसी दौरान उन्हें 'नागार्जुन' शो भी ऑफर हो गया था और उन्हें लगा कि 'नागार्जुन' उनके लिए अधिक बेहतर शो साबित होगा। सो, उन्होंने 'थपकी प्यार की' की जगह 'नागार्जुन' शो को चुना। 'थपकी प्यार की' के लिए करन वाही, शालीन मल्होत्रा और नमन शाह के नाम पर भी विचार किया गया था, लेकिन बाद में मृणाल के नाम पर ही मुहर लगी थी।
इंडिया वाले ही क्यों हो रहे हैं बेघर, बिग बॉस में चल रहा है कोई खेल
मृणाल जैन हालांकि इस बात से खुश हैं कि उन्हें अच्छी लोकप्रियता मिल रही है और उनके शो को काफी कामयाबी भी मिल रही है। गौरतलब है कि 'थपकी प्यार की' में अंकित बाठला और मनीष गोपलानी लीड किरदार निभा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।