कॉमेडी नाइट्स बचाओ का दूसरा सीजन आएगा, पर होस्ट बदल जाएंगे!
अब इसे कृष्णा और भारती का प्रमोशन समझा जाए या डिमोशन, ये तो वो बेहतर जानते होंगे, लेकिन इतना तय है कि अब उन्हें हर किसी की खिंचाई करने का मौका नहीं मि ...और पढ़ें

मुंबई। कहां तो ये खबरें आ रही थीं, कि कलर्स टीवी का शो कॉमेडी नाइट्स बचाओ बंद हो जाएगा, और अब खबर है कि शो का दूसरा सीजन आने वाला है। हालांकि दूसरे सीजन को कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह होस्ट नहीं करेंगे।
शो में बतौर होस्ट कृष्णा-भारती की जगह नए होस्ट लेंगे, जिनमें एक नाम मोना सिंह का है, जबकि दूसरे नाम का खुलासा अभी नहीं किया गया है। मोना इससे पहले भी कॉमेडी सर्कस का हिस्सा बनती रही हैं, और उनकी कॉमेडी स्किल से दर्शक वाकिफ भी हैं। इसलिए मेकर्स ने उन्हें यह बड़ा मौका दिया है। शो में कृष्णा और भारती बने रहेंगे, लेकिन इस दफा दोनों कलाकार पार्टसिपेंट्स के साथ बैठेंगे यानि होस्टिंग के बजाए सिर्फ परफॉर्म करेंगे। शो में कुछ और नए कलाकारों जोड़े जाएंगे, जिनमें शरद मल्होत्रा, पम्मी आंटी ,सुमीत व्यास जैसे कलाकार दर्शकों के सामने होंगे।
बाजीराव मस्तानी में ये अहम किरदार निभाएंगी अनुजा साठे
अब इसे कृष्णा और भारती का प्रमोशन समझा जाए या डिमोशन, ये तो वो बेहतर जानते होंगे, लेकिन इतना तय है कि अब उन्हें हर किसी की खिंचाई करने का मौका नहीं मिलेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।