बाजीराव मस्तानी में ये अहम किरदार निभाएंगी अनुजा
इस शो का मुहूर्त शॉट शूट हो चुका है और जल्द ही सारे किरदारों के चयन के बाद शो की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। ...और पढ़ें

मुंबई। स्टार प्लस के शो 'तम्मना' से अपनी खास पहचान बनाने के बाद अनुजा साठे फिर से एक नयी शुरुआत कर रही हैं। उन्हें टेलीविजन का एक बड़ा और नामचीन शो मिल गया है। यह शो सोनी टीवी पर जल्द ही प्रसारित होने जा रहा है।
खबर है कि धारावाहिक 'बाजीराव मस्तानी' के लिए अनुजा को अप्रोच किया गया था और वे इसके लिए फ़ौरन तैयार भी हो गयी हैं। लेकिन वे शो में लीड किरदार नहीं, बल्कि बाजीराव की मां का किरदार निभाने जा रही हैं। खबर है कि यह रोल पहले अभिनेत्री प्राची शाह को ऑफर किया गया था। लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया। फिर जब शो के मेकर्स ने अनुजा साठे को ऑफर दिया तो वह फ़ौरन तैयार हो गयीं और उन्होंने तय किया कि वह यह किरदार निभाएंगी।
टीवी शो काटा टीका को जरूरत है काले टीके की
वे राधाबाई के किरदार में नजर आएंगी। अनुजा ने हालांकि अब तक अपनी तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं की है। लेकिन खबर पक्की ही मानी जा रही है। इस शो का मुहूर्त शॉट शूट हो चुका है और जल्द ही सारे किरदारों के चयन के बाद शो की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। इस शो में अनुजा की जोड़ी मनीष वाधवा से बन रही है। मनीष वाधवा शो में बालाजी विश्वनाथ का किरदार निभाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।