'कोई लौट के आया है' के साथ लौट रही हैं मीता वशिष्ठ
मीता कहती हैं कि उन्हें लगता है कि यह शो बहुत सही तरीके से लिखा गया है और ऑडिएंस को हमेशा अगले एपिसोड का इंतज़ार रहेगा।
मुंबई। कुछ दिनों पहले ज़ी टीवी के शो काला टीका के मेकर्स के साथ विवादों को लेकर ख़बरों में रहीं मीता वशिष्ठ अब एक नए शो से लौटने की तैयारी कर रही हैं।
स्टार प्लस पर जल्द ही कोई लौट के आया है नाम के शो की शुरुआत हो रही है। इस शो में क़ुबूल है फेम सुरभि ज्योति लीड किरदार निभाने जा रही हैं। इस बारे में मीता ने आईएएनस से बातचीत करते हुए बताया है कि वो शो में एक मिस्ट्री वुमेन का किरदार निभा रही हैं। बकौल मीता मुझे तो हमेशा से चैलेंजेज फेस करना अच्छा लगता रहा है। मीता कहती हैं कि उन्हें लगता है कि यह शो बहुत सही तरीके से लिखा गया है और ऑडिएंस को हमेशा अगले एपिसोड का इंतज़ार रहेगा। मीता को शो में रेगिस्तान में रहने वाली औरत का किरदार निभाने का मौका मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें- माया अब अर्जुन के प्यार में पार करेगी ये हद
शो की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। शो की कहानी सुपरनेचुरल और रिइंकार्नेशन पर आधारित है। बताते चलें कि काला टीका से मीता ने बीमारी के चलते लंबा ब्रेक लिया था, जिसके बाद मेकर्स ने उन्हें हटा दिया। ये विवाद ख़बरों में रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।