Exclusive: मिलिए सरोजनी नगर वाली इंटरनेट की मल्लिका से
मल्लिका स्टीरियोटाइप कॉमेडी शो या स्टैंडअप कॉमेडी का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं। मल्लिका के स्नैपचैट वीडियोज, डबमैश को भी काफी व्यूज मिलते रहते हैं।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में मल्लिका दुआ ने खूब धूम मचाई है। उनकी वेब सीरीज दर्शक खूब देख रहे हैं और उनकी खूब तारीफ़ कर रहे हैं। खासतौर से मल्लिका के चेहरे के फनी एक्सप्रेशन दर्शकों को खूब लुभा रहे हैं। हाल ही में उनकी वेब सीरीज द ट्रिप को भी काफी फॉलोअर्स मिले हैं।
मल्लिका मानती हैं कि यह उनके लिए बिल्कुल सपने जैसा था। मल्लिका का सरजनी नगर वीडियो काफी वायरल हुआ था। मल्लिका लोकप्रिय पत्रकार विनोद दुआ की बेटी हैं। वो बताती हैं कि उनके परिवार में ही हमेशा ऐसा माहौल रहा है, कि उनके परिवार के सारे सदस्य काफी खुशमिजाज हैं। विनोद दुआ ऑनस्क्रीन जितने गंभीर हैं, घर पर उतने ही मजाकिया मूड में रहते थे। सो, बचपन से ही घर में मजाकिया माहौल तो रहा ही है। साथ ही थिएटर, म्यूज़िक और साहित्यिक माहौल भी रहा है और वर्तमान दौर में उन्हें अपने एक्टिंग स्किल में इस काफी मदद मिल रही है।
इसे भी पढ़ें- पर्दे से दूर आख़िर दीपिका सिंह हैं कहां, जानिए यहां
मल्लिका बताती हैं कि आप जिन फ़िल्मी हस्तियों की फैन हों, जब वो आपकी तारीफ़ करें तो ख़ुशी मिलती हैं। अनुष्का शर्मा और अदिति राव हैदरी उनके वेब फन्नी वीडियोज की फैन हैं और वे उन्हें फॉलो करती हैं। मल्लिका को इन दिनों टीवी शोज़ के ढेर सारे ऑफर आ रहे हैं और वो खुद भी चाहती हैं कि अपने किसी कॉमेडी शो की शुरुआत करें।
इसे भी पढ़ें- गई थीं हनीमून मनाने और पैरों में चोट लगा बैठीं भाभी जी
मल्लिका स्टीरियोटाइप कॉमेडी शो या स्टैंडअप कॉमेडी का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं। मल्लिका के स्नैपचैट वीडियोज, डबमैश को भी काफी व्यूज मिलते रहते हैं। उनकी इच्छा है कि अगर उन्हें मेनस्ट्रीम फिल्मों में भी काम मिले तो वह जरूर करेंगी। हाल ही में एआईबी की फ्लर्टी मसेज लीग में भी उनके अभिनय की काफी तारीफ़ हुई थी। जल्द ही मल्लिका एक नॉन कॉमेडी स्टफ के साथ दर्शकों के सामने आने वाली हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।