गयी थीं हनीमून मनाने और पैरों में चोट लगा बैठी हैं भाभी जी
अब इसके बाद यह भी मुमकिन है कि सौम्या की दिलचस्पी जर्मन सीखने में हो जाये, ताकि अगली बार वह स्विटज़रलैंड जाएं तो उन्हें कोई परेशानी न हो।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। भाभीजी घर पर हैं की अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन कुछ दिनों पहले ही स्विटज़रलैंड से अपने पति के साथ हानीमून मनाकर लौटी हैं, लेकिन वहां उन्होंने कुछ ऐसी करामात कर दी कि अपने पैरों को ज़ख़्मी कर लिया।
दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हुआ यह कि अनीता और उनके पति ने वहां स्कीइंग के बिगिनर्स कोर्स में हिस्सा लिया था, लेकिन दिक्कत यह आयी कि सौम्या को जर्मन कम समझ में आती है और उनके ट्रेनर को अंग्रेजी। इसी वजह से ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनर ने उन्हें जो निर्देश दिया, वह उन्होंने ग़लत समझ लिया था और इस ग़लतफ़हमी के चक्कर में उन्हें कन्फ्यूजन हुआ और उन्होंने ग़लत निर्देश फॉलो कर लिया, जिसकी वजह से उनके पैरों में काफी चोट आ गई है। हालांकि सौम्या इसे एक दिलचस्प अनुभव ही मान रही हैं। अब इसके बाद यह भी मुमकिन है कि सौम्या की दिलचस्पी जर्मन सीखने में हो जाये, ताकि अगली बार वह स्विटज़रलैंड जाएं तो उन्हें कोई परेशानी न हो।
इसे भी पढ़ें- दिलजीत दोसांझ के साथ बनिए इंडिया के राइज़िंग स्टार
फिलहाल वो अपनी छुट्टियां मनाकर लौट आयी हैं और उन्होंने शूटिंग शुरू भी कर दी है। साथ ही वे सोशल साइट्स पर जमकर अपने इस ट्रिप की तस्वीरें साझा कर रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।