Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फिर साथ नजर आ सकती है टेलीविजन की ये हॉट जोड़ी...

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Wed, 07 Oct 2015 04:58 PM (IST)

    टीवी इंडस्ट्री की हॉट जोड़ी करण कुंद्रा और कृतिका कामरा जल्दी ही अपने फैन्स की विश पूरी करने वाली है। जी हां, टेलीविजन की ये हॉट जोड़ी अपने फैन्स की ड ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। टीवी इंडस्ट्री की हॉट जोड़ी करण कुंद्रा और कृतिका कामरा जल्दी ही अपने फैन्स की विश पूरी करने वाली है। जी हां, टेलीविजन की ये हॉट जोड़ी अपने फैन्स की डिमांड पर एकता कपूर के अपकमिंग सीरियल 'ये कहां आ गए हम?' में एक साथ दिख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नासा गया भाड़ में, सलमान मंगल से भी अकेले वापस आ सकते है'

    सूत्रों की मानें तो, एक्ट्रेस कृतिका कामरा सीरियल 'ये कहां आ गए हम?' में आनवी नाम का किरदार निभाएंगी। सीरियल में उनकी भूमिका सेकंड लीड के तौर पर होगी।

    पाकिस्तानी कहे जाने पर फरहान अख्तर ने दिया ये कड़ा जवाब

    आपको बता दें कि इस शो के निर्माता अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहे है कि किसी तरह टीवी की इस हॉट जोड़ी को सीरियल में एक साथ लाया जाए। इस सीरियल से पहले करण और कृतिका ने एकता कपूर के ही सीरियल 'ये है मोहब्बतें' के दोनों सीजन और 'प्यार का बंधन' में एक साथ काम किया था। इसके अलावा दोनों ने 'वेब्ड' रियलिटी शो को भी एक साथ होस्ट किया था। हालांकि, कृतिका कामरा इन दिनों अपने सीरियल 'रिपोर्ट्स' की शूटिंग को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं जो जल्दी ही ऑफ एयर होने वाला है।

    सीरियल 'ये कहां आ गए हम?' में करण कुंद्रा के साथ सान्वी तलवार लीड रोल में दर्शकों को नजर आएंगी। यह शो 26 अक्टूबर से एंड टीवी पर प्रसारित होगा।

    चार लड़कियों ने नाइट क्लब में उड़ाया सलमान का वॉलेट