Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलों पर राज करने आ रही है ये नई 'नागिन', सांपों के बारे में बदल देगी सोच!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 25 Sep 2016 12:42 PM (IST)

    इच्छाप्यारी नागिन में दो स्थानों धरती एवं नागिस्तान की जिंदगी और कहानियों को दिखाया जाएगा। इच्छा नाग एवं नागिनों के बारे में व्याप्त अनेक भ्रम को तोड़ने के उद्देश्य धरती पर आई है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। सांपों ऊर्फ ‘नागिनों‘ को कई दशकों से दुष्ट एवं प्रतिहिंसक जीवों के रूप में दिखाया जा रहा है। लेकिन वास्तव में क्या वे वाकई इतने दुष्ट एवं शातिर होते हैं, जैसा माना गया है? सोनी सब के नए शो ‘इच्छाप्यारी नागिन‘ का उद्देश्य सांपों की जिंदगी को एक नई रौशनी में दिखाना है। इस शो की लीड किरदार ‘इच्छा‘ एक मासूम नागिन है और सांपों के बारे में लोगों की धारणाओं को बदलने के लिए उसे धरती पर भेजने के लिए चुना गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहद बोल्ड तस्वीर के साथ सोफिया हयात ने कहा- बाबा रामदेव से ज्यादा पहनती हूं कपड़े

    'इच्छाप्यारी नागिन' का प्रसारण 27 सितंबर से प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार, रात 8ः00 बजे शुरू हो रहा है। इस शो में प्रियल गौर, मिश्कत वर्मा और फरीदा दादी प्रमुख भूमिकाएं अदा कर रहे हैं। इच्छाप्यारी नागिन में दो स्थानों धरती एवं नागिस्तान की जिंदगी और कहानियों को दिखाया जाएगा। इच्छा नाग एवं नागिनों के बारे में व्याप्त अनेक भ्रम को तोड़ने के उद्देश्य धरती पर आई है। वह बेहद चुलबुली है और इच्छाधारी नागिनों के विपरीत मददगार प्रवृत्ति की है। धरती पर इच्छा प्रताप परिवार के साथ रहती है, जो पेशे से पहलवान हैं।

    पति के साथ मूवी डेट पर गईं शिल्पा शेट्टी, कैमरे में हुईं कैद, देखें तस्वीरें

    धरती पर रहने के दौरान वह सामाजिक जीवन और लोगों के संघर्ष, संस्कृति, नियमों और समाज के कायदों को समझती है। वह समझती है कैसे कुछ गुण समृद्ध हो रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों के शांतिपूर्वक अस्तित्व के लिए महत्वहीन हैं। अपनी मासूमियत और जिज्ञासु प्रवृत्ति के कारण वह इन मामलों में सवाल करती है। इन सवालों से लोगों को यह महसूस होता है कि जिंदगी कितनी अद्भुत है और हमें उन लोगों के लिए आभारी रहना चाहिए, जो हमारी जिंदगी में हमारी परवाह करते हैं और हमसे प्यार करते हैं। 'इच्छाप्यारी नागिन' इच्छा के सफर की एक दिलचस्प लेकिन कारामाती कहानी है। इसमें दर्शक हास्य, रोमांस, सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर सफर का आनंद उठाएंगे।

    अक्षय और उनकी बेटी नितारा के बीच के है बेहद खास रिश्ता, देखें तस्वीरें