Exclusive: 'हर मर्द का दर्द' की हीरोइन ने इस रोल के लिए सहा है काफी दर्द
जीनल बताती हैं कि अब उनका वज़न काम हो भी गया है, तब भी उन्हें इस बात की चिंता लगी रहती है, कि कहीं फिर से उनका वज़न बढ़ ना जाएं।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। लाइफ ओके पर जल्द ही 'हर मर्द का दर्द' धारावाहिक की शुरुआत होने वाली है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस शो में लीड किरदार निभाने के लिए जीनल बेलानी ने कितना दर्द सहा है।
अब आप सोच रहे होंगे कि यह दर्द कहीं उन्हें शो के प्रोड्यूसर्स ने तो नहीं दिया। तो हम आपका कंफ्यूजन दूर कर देते हैं। दरअसल, जीनल का वज़न उनके कॉलेज के दिनों में काफी अधिक था। लेकिन उनका हमेशा से सपना था कि वह अभिनेत्री ही बनें। जाहिर है कि वज़न कंट्रोल करना उनकी पहली चुनौती थी। इसलिए उन्होंने तय किया कि वह अपना वज़न नियंत्रित करेंगी और तब जाकर उन्हें शो में काम करने का मौका मिला है। इस शो में अभिनय करने के लिए उन्होंने पूरे दस किलो वजन कम किये हैं। उन्होंने इसमें अपनी बहन की मदद ली है, क्योंकि उनकी बहन डाइटीशियन का कोर्स कर रही हैं और उन्होंने ही इन्हें इंस्पायर किया है कि वह अपना वेट कंट्रोल करें।
इसे भी पढ़ें- अक्षय कुमार के सामने उनके दोस्त कपिल शर्मा ने की उनकी बोलती बंद
जीनल बताती हैं कि अब उनका वज़न काम हो भी गया है, तब भी उन्हें इस बात की चिंता लगी रहती है, कि कहीं फिर से उनका वज़न बढ़ ना जाएं। इसलिए वो सेट पर एक घंटे पहले आती हैं और आकर पास के पार्क में वॉक करने जाती हैं। जीनल खुद बताती हैं कि उन्होंने अपने साथ हर दो घंटे पर खाना खाने वाला फंडा अपनाया और उन्हें यह काफी रास भी आ रहा है।
इसे भी पढ़ें- सबसे बड़ा कलाकार को होस्ट करेंगे जय भानुशाली
बकौल जीनल, ''मैंने अपनी बहन की कही बातों पर पूरी तरह से अमल किया है। साथ ही मैंने रात में भी खाना वक़्त पर खाने की आदत डाली है और इस वजह से मुझे काफी फायदा भी हुआ है।'' जीनल ने यह भी बताया है कि यह पहली बार है, जब वह किसी शो में लीड किरदार निभा रही हैं। वो खुद गुजराती हैं तो उन्हें इस लिहाज से भी काफी फायदा हो रहा है, कि उन्हें शो में गुजराती किरदार ही निभाने का मौका मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।