Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार के सामने कपिल शर्मा के दोस्त ने की उनकी बोलती बंद

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Fri, 03 Feb 2017 07:32 PM (IST)

    चंदन इस बार शो में सबको नवजोत सिंह सिद्धू की मिमिक्री करके स्टार ऑफ़ द एपिसोड बनने वाले हैं। चंदन शो में चाय वाले की भूमिका निभाते हैं।

    अक्षय कुमार के सामने कपिल शर्मा के दोस्त ने की उनकी बोलती बंद

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सोनी टीवी के शो 'द कपिल शर्मा शो' के आने वाले एपिसोड में भी दर्शक हंसते-हंसते लोट-पोट होने वाले हैं, लेकिन हर बार के मुकाबले इस बार सुनील ग्रोवर के साथ-साथ चंदन ने भी शो में सबका दिल जीता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इस बार शो में अक्षय कुमार अपनी फ़िल्म जॉली एलएलबी 2 के प्रमोशन के लिए आने वाले हैं और इस मौके पर अली असगर, चंदन और सुनील ग्रोवर ने अक्षय की पूरी टीम का जमकर मनोरंजन किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चंदन इस बार शो में सबको नवजोत सिंह सिद्धू की मिमिक्री करके स्टार ऑफ़ द एपिसोड बनने वाले हैं। चंदन शो में चाय वाले की भूमिका निभाते हैं, लेकिन अपने अंदाज़ से उन्होंने सबका दिल जीत लिया।

    इसे भी पढ़ें- हीरो नंबर 1 बनने के लिए फरवरी में आ गया हीरो

    उन्होंने कुछ इस अंदाज़ में नवजोत सिंह सिद्धू का लहज़ा पकड़ा कि अक्षय ने भी उन्हें गले लगा लिया और कहा कि उन्हें देखकर उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि वह सिद्धू नहीं हैं। यानि बार चंदन ही शो स्टॉपर बने हैं।