Exclusive: 'हीरो नंबर 1' बन जाएं, इसलिए फरवरी में 'आ गया हीरो'
गोविंदा अपनी मां को याद करते हुए बताते हैं कि बचपन में उन्हें गुस्सा बहुत आता था, लेकिन उनकी मां ने उन्हें गुस्से को कंट्रोल करने की बात कही।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। गोविंदा को उनके चाहने वाले ची-ची भैया के नाम से ही बुलाते हैं, लेकिन उनके फैंस में कम ही लोगों को यह जानकारी होगी कि गोविंदा का यह नाम किसने रखा है और इसके पीछे क्या खास कारण है।
दरअसल, गोविंदा को यह नाम उनकी मां ने दिया था, क्योंकि उनकी मां के वे बेहद लाड़ले थे और उनकी मां हमेशा से यही मानती थीं कि गोविंदा में वह बात है कि वह पूरे घर-परिवार का ख्याल रखेगा, इसलिए जिस तरह गोविंदा यानि कृष्ण ने एक ऊंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठा लिया था, गोविंदा ने भी घर का पूरा ख्याल रखा। गोविंदा अपनी मां को याद करते हुए बताते हैं कि बचपन में उन्हें गुस्सा बहुत आता था, लेकिन उनकी मां ने उन्हें गुस्से को कंट्रोल करने की बात कही और उसके बाद गोविंदा ने अपने गुस्से पर काबू किया और फिर पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। और वाकई ची-ची नाम को सार्थक किया।
इसे भी पढ़ें- काबिल के बाद रितिक रोशन ने लिया एक और बड़ा फ़ैसला
गोविंदा इन दिनों अपनी नई फ़िल्म 'आ गया हीरो' के प्रमोशन को लेकर व्यस्त हैं। इस फ़िल्म को फ़रवरी में इस वजह से भी गोविंदा रिलीज़ करना चाहते हैं, क्योंकि उनके लिए हीरो टैग लकी है और हीरो के टैग से उनकी पहली फ़िल्म 'हीरो नंबर वन' फ़रवरी में ही रिलीज़ हुई थी और फिर गोविंदा ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। इसलिए इस बार भी वो हीरो शीर्षक के नाम से ही फ़िल्म लेकर आ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।