Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारपीट के बाद बिग बॉस के घर में स्वामी ओम पर मुक़दमा, गौरव भी जेल में!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 30 Dec 2016 04:12 PM (IST)

    ओम स्वामी के एडवोकेट मनु बने हैं और एडवोकेट्स को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे अपने क्लाइंट्स के फेवर में जज बने मनवीर को कंविंस करें।

    मुंबई। बिग बॉस के घर में मारपीट के बाद अब अदालत और मुक़दमेबाज़ी का वक़्त आ गया है। स्वामी ओम और गौरव चोपड़ा को जेल भेजा गया है। जेल से बरी करवाने के लिए दोनों के वक़ीलों में अब जिरह शुरू हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनवीर ने कैप्टन बनने के बाद गौरव चोपड़ा और स्वामी ओम को जेल में डाला है। अब नए टास्क के अनुसार गौरव चोपड़ा और ओम स्वामी को जेल से बाहर आने का एक चांस मिलता है। मनवीर को इस टास्क का जज बना दिया जाता है और रोहन को गौरव का वकील घोषित किया जाता है। ओम स्वामी के एडवोकेट मनु बने हैं और एडवोकेट्स को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे अपने क्लाइंट्स के फेवर में जज बने मनवीर को कंविंस करें। वहीं दूसरी तरफ मनु बार-बार ओम स्वामी को लेकर रोहन पर गुस्सा करता है कि उसने ओम स्वामी को ग़लत तरीके़ से ट्रीट किया है और इसलिए ओम स्वामी को पूरी तरह से गुनेहगार साबित नहीं किया जा सकता है।

    इसे भी पढ़ें- एक ऐसी बर्थडे विश जिसने सलमान को किया इमोशनल, दिल आपका भी पिघल जाएगा

    वहीं दूसरी तरफ गौरव ने अपनी दलील दी है कि स्वामी ओम ने भी रोहन के साथ इग्लू टास्क में ग़लत किया है। इस पूरे कोर्ट रूम ड्रामा के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि आख़िरकार किसकी जीत होती है और कौन जेल से बाहर आता है।