एक ऐसी 'बर्थडे विश', जिसने सलमान को कर दिया इमोशनल, दिल आपका भी पिघल जाएगा!
एक बच्चा तो यहां तक कहता है- ''अगर मुझे कहीं भगवान मिले, तो मैं उनसे कहूंगा कि मुझे एक बार सलमान ख़ान से मिलवा दें।''
मुंबई। 27 दिसंबर को सलमान ख़ान ने अपना 51वां जन्म दिन मनाया। इस दौरान तमाम लोगों ने सलमान ख़ान को जन्म दिन की मुबारकबाद ही होगी। महंगे तोहफ़े भी दिए होंगे, लेकिन सलमान को जो बधाई सबसे ज़्यादा पसंद आई है, वो आपको इमोशनल कर देगी। सलमान ने इस बधाई को 'द मोस्ट स्वीटेस्ट' विश बताया है।
अपने बर्थडे पर सलमान ने अपनी एप बीइंग इन टच- सलमान ख़ान लांच की थी, जिस पर उन्होंने ये वीडियो शेयर किया है। वीडियो कुछ स्पेशल बच्चों (ऑटिस्टिक) का है, जो सलमान के लिए अपने प्यार का इज़हार कर रहे हैं। इनमें से एक बच्चा तो यहां तक कहता है- ''अगर मुझे कहीं भगवान मिले, तो मैं उनसे कहूंगा कि मुझे एक बार सलमान ख़ान से मिलवा दें।'' कुछ बच्चे अपने पसंदीदा सलमान ख़ान के गानों और फ़िल्मों के बारे में बता रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड के बारे में क्या बोल गईं माहिरा ख़ान, रईस की मुश्किलें बढ़ेंगी?
सलमान इस वीडियो को देखकर काफी इमोशनल हुए हैं। इसीलिए उन्होंने इसे अपने दूसरे फैंस का साथ शेयर किया है। वैसे हम भी इस बात से इत्तेफ़ाक़ रखते हैं कि इससे ज़्यादा स्वीट विश कोई दूसरी नहीं हो सकती। किसी भी तोहफ़े से बड़ी है ये विश।The most sweetest b'day wishes I got . https://t.co/8uWt1Xfo6E
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 29, 2016
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।