Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होगा जब ईश्वरी के सामने आएगा सोनाक्षी का यह सच

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Tue, 24 Jan 2017 06:39 PM (IST)

    ईश्वरी और सोनाक्षी में बहस और तनाव ही इस बात को लेकर हुआ था कि ईश्वरी को लगता था कि सोनाक्षी कभी मां नहीं बन सकती। लेकिन अचानक उसके सामने एक नया सच आता है।

    क्या होगा जब ईश्वरी के सामने आएगा सोनाक्षी का यह सच

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सोनी टीवी के शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में एक और नया ट्विस्ट आने वाला है। दर्शक शो में लीप तो देख ही रहे हैं। यह भी देख चुके हैं कि किस तरह देव और सोनाक्षी का आमना-सामना होता है और किस तरह दोनों एक दूसरे को टशन दिखाकर आगे बढ़ जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि किस तरह ईश्वरी को यह जानकारी हासिल होने वाली है कि देव और सोनाक्षी की बेटी भी है, चूंकि ईश्वरी और सोनाक्षी में बहस और तनाव ही इस बात को लेकर हुआ था कि ईश्वरी को लगता था कि सोनाक्षी कभी मां नहीं बन सकती। लेकिन अचानक उसके सामने एक नया सच आता है। इसके बावजूद ऐसा नहीं है कि ईश्वरी के रिश्ते सोनाक्षी से सुधर जाएंगे।

    इसे भी पढ़ें- मनवीर ने लोपामुद्रा के पकाए हलवे को कहा ज़हर, फिर एक और जंग

    दर्शक देखेंगे कि ईश्वरी की यह पूरी कोशिश होगी कि वह सोनाक्षी से अपनी पोती को छीन लें। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि सोनाक्षी और ईश्वरी की लड़ाई में आखिरकर बच्ची का क्या हाल होता है।