Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: मनवीर ने लोपामुद्रा के पकाए हलवे को कहा ज़हर और फिर...

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Tue, 24 Jan 2017 06:12 PM (IST)

    बिग बॉस का दसवां सीज़न फ़ाइनल वीक में पहुंच चुका है और अगले रविवार को फ़िनाले होना है। ऐसे में घरवालों के रिएक्शंस भी तीखे होते जा रहे हैं।

    Exclusive: मनवीर ने लोपामुद्रा के पकाए हलवे को कहा ज़हर और फिर...

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। बिग बॉस के घर में आज दर्शक देखेंगे कि किस तरह ढाबा टास्क में कुछ तो हंगामा होने वाला है। इसकी वजह यह है कि मनवीर को इस टास्क का संचालक बनाया गया है और टीम बानी और टीम लोपा को मनवीर के टेस्ट की परीक्षा में पास होना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में लोपा के पकाये गए हलवे को मनवीर ने ज़हर बोल दिया है और इस बात को लेकर मनवीर और लोपा में एक बार फिर से इस बात को लेकर जमकर लड़ाई होती है। बिग बॉस दोनों टीम को ढेर सरे डिशेज बनाने के साथ-साथ स्वीट डिश बनाने को भी कहते हैं। इसी क्रम में लोपा हलवा बनाती हैं। लेकिन हलवा बहुत ही खराब बन जाता है और जब लोपा मनवीर को इसे चखने के लिए देती हैं, तो मनवीर इसकी काफी बुराई करते हैं। मनवीर हलवा को मुंह में लेते ही उसे ज़हर करार देते हैं। लोपा को मनवीर की ये प्रतिक्रिया बिल्कुल अच्छी नहीं लगती और फिर दोनों में तानाकशी का दौर शुरू हो जाता है। आखिरकार दोनों टीम में किसकी जीत होती है, यह देखना दिलचस्प होगा।

    इसे भी पढ़ें- बिग बॉस के घर में खुला ढाबा, खाने का स्वाद तय करेगा विनर

    बिग बॉस का दसवां सीज़न फ़ाइनल वीक में पहुंच चुका है और अगले रविवार को फ़िनाले होना है। ऐसे में घरवालों के रिएक्शंस भी तीखे होते जा रहे हैं। बिग बॉस के घर में फिलहाल मनवीर गुर्जर, मनु पंजाबी, रोहन मेहरा, लोपामुद्रा राउत और बानी जज बचे हैं।