Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss के घर में खुला ढाबा, खाने का स्वाद तय करेगा Winner

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Tue, 24 Jan 2017 05:45 PM (IST)

    बिग बॉस की टीम को फ़ूड आर्डर एक निर्धारित समय में पूरा कराया जायेगा। गार्डन एरिया को ही ढाबा के लुक में तब्दील किया जाने वाला है।

    Bigg Boss के घर में खुला ढाबा, खाने का स्वाद तय करेगा Winner

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। बिग बॉस में घर वालों को आज के एपिसोड में काफी रोचक टास्क मिलने वाला है। खबर है कि आज बिग बॉस के घर में घरवालों के 100 दिन पूरे हो रहे हैं और इसी ख़ुशी में उन्हें अलग तरह का टास्क करने का मौका मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हें इस बार ढाबा टास्क से गुजरना होगा। आज घर वालों को ढाबा स्टाइल में खाना पकाने को कहना जाएगा। बिग बॉस में फिर से दो टीम बांटी जाएगी। टीम बानी में मनु और बानी होंगे और टीम लोपा में लोपा और रोहन होंगे। मनवीर को इस टास्क का संचालक बनाया जायेगा और वो बिग बॉस के सारे निर्देश हाउसमेट्स तक पहुंचाएंगे। बिग बॉस की टीम को फ़ूड आर्डर एक निर्धारित समय में पूरा कराया जायेगा। गार्डन एरिया को ही ढाबा के लुक में तब्दील किया जाने वाला है।

    इसे भी पढ़ें- देखते रह गए कपिल शर्मा, जब जैकी चेन ने कहा ख़ामोश

    सभी को शेफ स्टाइल में तैयार होने को कहा जायेगा। खाना बनने के बाद सभी को मनवीर को अपना खाना चखवाना है और स्वाद के अनुसार ही बिग बॉस के लिए मनवीर तय करेंगे कि इनमें से कौन विनर साबित होता है।