Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ़ इतनी सी बात के लिए दृष्टि धामी ने छोड़ दिया ये टीवी शो!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 03 Nov 2016 06:04 PM (IST)

    दृष्टि ने यह साफ़ तौर पर स्वीकारा है कि 'एक था राजा, एक थी रानी' के सेट पर कभी भी उनके पति उनसे मिलने नहीं जा पाते थे।

    मुंबई। मुंबई में टीवी शोज़ की शूटिंग के लिए कई स्टूडियोज़ हैं, जिनमें अलग-अलग चैनलों के शो शूट किए जाते हैं। मगर मुंबई से कुछ किलोमीटर दूर नायगांव इलाक़े के स्टूडियोज़ में शूटिंग करने से कुछ एक्टर्स कतराते हैं। फिर चाहे इसके लिए उन्हें शो ही क्यों ना छोड़ना पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दृष्टि धामी टेलीविज़न की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। ज़ाहिर हैं इनके नखरे भी कुछ रानियों वाले ही होंगे। दृष्टि इन दिनों स्टार प्लस के शो 'परदेस में है मेरा दिल' में नज़र आने वाली हैं। इससे पहले वो ज़ी टीवी के शो 'एक था राजा एक थी रानी' में काम कर रही थीं, लेकिन उन्होंने अचानक इस शो को अलविदा कह दिया। हाल ही में जब उनसे इस बारे में बातचीत हुई तो उन्होंने बहुत ही मस्ती भरे अंदाज़ में इस शो से विदा लेने की ख़ास वजह बतायी। उन्होंने मस्तीभरे अंदाज़ में कहा- ''मैं खुश हूं कि फिलहाल मैं एक ऐसे शो का हिस्सा बनी हूं, जिसकी शूटिंग कम से कम नायगांव में तो नहीं होती।''

    कर्मफल दाता के सेट पर कौन रहता है जूही के साथ!

    दरअसल, मुंबई से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित नायगांव में टीवी जगत के कई बड़े शोज़ की शूटिंग होती है। लेकिन मुंबई से दूर होने के कारण स्टार्स को हर दिन वहां काफी लंबी दूरी तय करके रोजाना शूटिंग के लिए जाना पड़ता है। यही वजह है कि स्टार्स उन शोज़ को ऑप्ट करने से कतराते हैं, जिनकी शूटिंग वहां होती है। दृष्टि ने यह साफ़ तौर पर स्वीकारा है कि 'एक था राजा, एक थी रानी' के सेट पर कभी भी उनके पति उनसे मिलने नहीं जा पाते थे। उन्हें इस बात से भी दिक्कत होती थी।

    लीप के बाद बहू हमारी रजनीकांत में होगा ये बड़ा बदलाव

    'परदेस में है मेरा दिल' के सेट पर कई बार नाइट शूट के दौरान वह दृष्टि से मिलने आ जाया करते हैं। दृष्टि ही नहीं, कलर्स के शो 'बालिका वधू' में नज़र आ चुके रुस्लान मुमताज़ भी उन शोज़ को ऑप्ट ही नहीं करते, जिनकी शूटिंग नायगांव में होती है, क्योंकि जब वो 'बालिका वधू' की शूटिंग कर रहे थे, उस वक़्त उन्हें आने-जाने में काफी दिक्कत भी होती थी और उनकी तबीयत भी ख़राब होने लगी थी।