Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिव्यांका त्रिपाठी को शादी के एक महीने बाद मिला बेहद खास तोहफा, देखें तस्वीर

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 10 Aug 2016 01:54 PM (IST)

    दिव्यांका इस बात से बेहद खुश हैं। और वह यह ख़ुशी पूरी दुनिया के साथ शेयर कर रही हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की शादी का एक महीना आठ अगस्त को पूरा हो गया है, मगर ऐसा लगता है कि दिव्यांका अभी भी अपने सेलिब्रेशन मोड से बाहर नहीं आई हैं।

    उन्हें अब भी उनकी शादी के तोहफे मिल ही रहे हैं। उनके दोस्त इस कपल को डिनर पर तो बुला ही रहे हैं। इसके अलावा भी उन्हें ढेर सारे गिफ्ट मिल रहे हैं। शादी का एक महीना पूरा होने की खुशी में दिव्यांका की बहन ने उन्हें पर्सनलाइज्ड गिफ्ट भेजा है। दिव्यांका ने इंस्टाग्राम पर इस तोहफे की तस्वीर शेयर की है। यह तोहफा दरअसल, उनकी शादी की यादगार तस्वीरों का कोलाज है और उसे खास तरीके से तैयार करवा कर उन्हें गिफ्ट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनीता हसनंदानी ने आखिरकार दी गुड न्यूज, देखें तस्वीरें

    OMG! This #MemoryBox is more like a #TreasureBox I'll keep safe forever! #FirstAnniversaryMonth gift from my sister 😍. Love you Priyanka and Sameer jijaji😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘 #NiharikaExpressions #CoffeTableBook #Creative #HandmadeWeddingAlbum

    A photo posted by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

    दिव्यांका इस बात से बेहद खुश हैं। और वह यह ख़ुशी पूरी दुनिया के साथ शेयर कर रही हैं। दिव्यांका फिलहाल 'ये हैं मोहब्बतें' में लीड रोल में नजर आ रही हैं।