अनीता हसनंदानी ने आखिरकार दी गुड न्यूज, देखें 'बेबी' की तस्वीर
अनीता ने लोगों को बता दिया है, कि उनके घर एक नया मेहमान आया है, जिसके आने से वो बेहद खुश हैं। अनीता ने इस मेहमान की तस्वीर शेयर की है। ...और पढ़ें

मुंबई। लंबे अर्से से खबरें आ रही थीं, की अनीता हसनंदानी प्रेग्नेंट हैं, और अनीता लगातार कह रही थीं कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है, लेकिन अब उन्होंने इस राज से पर्दा हटा दिया है।
वाकई लोगों को बता दिया है, कि उनके घर एक नया मेहमान आया है। ये और कोई नहीं बल्कि उनकी नई कार है और वे उसे अपनी बेबी कह कर बुला रही हैं। अनीता ने बीएमडब्ल्यू कार खरीदी है, और इस कार और अपने पति के साथ उन्होंने पोज करते हुए इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की है। उसके साथ लिखा है- ''गेस हू इज हियर... इट्स माय न्यू बेबी...। अनीता ने अपनी नई कार को खुद ही 'गुड न्यूज' से जोड़ भी दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।