Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनीता हसनंदानी ने आखिरकार दी गुड न्यूज, देखें 'बेबी' की तस्वीर

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 10 Aug 2016 10:32 AM (IST)

    अनीता ने लोगों को बता दिया है, कि उनके घर एक नया मेहमान आया है, जिसके आने से वो बेहद खुश हैं। अनीता ने इस मेहमान की तस्वीर शेयर की है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। लंबे अर्से से खबरें आ रही थीं, की अनीता हसनंदानी प्रेग्नेंट हैं, और अनीता लगातार कह रही थीं कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है, लेकिन अब उन्होंने इस राज से पर्दा हटा दिया है।

    वाकई लोगों को बता दिया है, कि उनके घर एक नया मेहमान आया है। ये और कोई नहीं बल्कि उनकी नई कार है और वे उसे अपनी बेबी कह कर बुला रही हैं। अनीता ने बीएमडब्ल्यू कार खरीदी है, और इस कार और अपने पति के साथ उन्होंने पोज करते हुए इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की है। उसके साथ लिखा है- ''गेस हू इज हियर... इट्स माय न्यू बेबी...। अनीता ने अपनी नई कार को खुद ही 'गुड न्यूज' से जोड़ भी दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने टीवी शो के लिए शिव्या ने सीखा बाइक चलाना

    Guess who's here! Yaaaaayyyyy #bmw 💃🏻💃🏻💃🏻 our new baby @rohitreddygoa so now I know why everyone asked me #good news hai kya 😂😂😂

    A photo posted by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on

    इच्छाप्यारी नागिन के साथ वापसी कर रहे हैं मिशकट