Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखिए, 'कैलेंडर गर्ल' बनकर कैसे इतरा रही हैं 'गोपी बहू'

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 02 Dec 2016 06:15 PM (IST)

    देवोलीना ने बीच पर एक सफेद रंग की टॉप में में फोटोशूट मलेशिया में कराया है, जिसमें उनका लुक बिल्कुल बदला हुआ दिख रहा है।

    मुंबई। स्टार प्लस के शो 'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहू अपने देसी अवतार से काफी बोर हो चुकी हैं। तभी तो उन्होंने अपने शो के मिज़ाज से बिल्कुल अलग एक नया हॉट अवतार अपना लिया है।

    दरअसल, गोपी बहू उर्फ देवोलिना भट्टाचार्य ने हाल ही में टेलीकेलेंडर नाम की कंपनी के लिए एक बोल्ड फोटोशूट कराया है। उन्होंने अपनी यह तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की हैं, जिनमें वह अपनी रील लाइफ़ से बिल्कुल अलग अंदाज़ में नजर आ रही हैं। देवोलीना ने बीच पर एक सफेद रंग की हॉट टॉप में सेंसुअस अंदाज में फोटोशूट करवाया है। देवोलीना ने अपना यह फोटोशूट मलेशिया में कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब घर पर नहीं 'नैनीताल' में मिलेंगी भाभी जी

    Coming S💗💗n.. #TellyCalendarlangkawi 💗💗💗😈😈😈

    A photo posted by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on


    Life is Beautiful indeed!!!💗💗💗 #mylifemyrules💯 💗💗💗 #TellyCalendarlangkawi

    A video posted by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on