Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक के टीवी शो में मिल रहा ऐसा इनाम, आप सोच नहीं सकते

    By Edited By:
    Updated: Mon, 05 Aug 2013 02:21 PM (IST)

    पाकिस्तान के एक टीवी शो ने पुरस्कार देने के मामले में दुनिया के सभी टीवी शो को पछाड़ दिया है! इस टीवी शो में विजेताओं को ऐसा इनाम मिल रहा है, जिसके बारे में आपने कल्पना भी नहीं की होगी। 'अमन रजमान' नाम के इस लाइव टीवी शो में बच्चे पुरस्कार के तौर पर दिए जा रहे हैं। पाकिस्तान के जियो नेटवर्क पर

    नई दिल्ली। पाकिस्तान के एक टीवी शो ने पुरस्कार देने के मामले में दुनिया के सभी टीवी शो को पछाड़ दिया है। इस टीवी शो में विजेताओं को ऐसा इनाम मिल रहा है, जिसके बारे में आपने कल्पना भी नहीं की होगी। 'अमन रजमान' नाम के इस लाइव टीवी शो में बच्चे पुरस्कार के तौर पर दिए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के जियो नेटवर्क पर प्रसारित हो रहे शो में तीन बच्चे अब तक गोद दिए जा चुके हैं। इस शो को लेकर पाकिस्तान में ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों में भी बहस शुरू हो गई है कि क्या टीवी शो में किसी दूसरे तोहफे की तरह बच्चों को देना सही है। हालंाकि शो के एंकर आमिर लियाकत हुसैन का कहना है कि शो के प्रतिभागियों को बच्चों को गोद देने का काम वह रेटिंग बढ़ाने के लिए नहीं कर रहे हैं।

    41 वर्षीय हुसैन ने कहा, 'हम रेटिंग के मामले में पहले से टॉप पर हैं, ये बच्चे कोई बेकार की चीज नहीं हैं और न ही कूड़ा हैं, हमने तो इन्हें कूड़ेदान से उठाकर जरूरतमंद दंपति को सौंपा है।'

    शो में गोद दी गई फातिमा नाम की बच्ची को कराची के कूड़ेदान से एक एनजीओ ने निकाला। एक तरफ जहां हुसैन की आलोचना हो रही है, वहीं बच्ची को नया जीवन देने के लिए बहुत लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।

    हुसैन इससे पहले भी अपने शो में टीवी, बाइक और कार समेत घरेलू जरूरत की चीजें इनाम में देने के लिए चर्चा में रहे हैं। पाकिस्तान के बाल अधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि बच्चों को इस तरह लाइव टीवी पर तोहफे की तरह किसी को देना गलत परंपरा की शुरुआत है। अगर बच्चों को गोद देना ही था तो चुपचाप भी दिया जा सकता था, ताकि उन्हें आगे चलकर समाज के ताने न सुनने पड़ें। कुछ लोगों ने यह आशंका भी जताई है कि अपने टीवी शो की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए दूसरे लोग भी इसकी नकल कर सकते हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर