Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखिए, बेडरूम से लेकर गार्डेन तक 'बिग बॉस' के घर की तस्‍वीरें हुईं लीक

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 12 Oct 2015 10:48 AM (IST)

    आखिरकार वो दिन अा ही गया, जिसका 'बिग बॉस' के फैंस को बेसब्री से इंतजार रहा होगा। आज रात इसके नौंवे सीजन का ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है और आपको तो पता चल ही चुका होगा कि इस बार भी सभी के चहेते सुपरस्‍टार सलमान खान ही इसे होस्‍ट करने

    नई दिल्ली। आखिरकार वो दिन अा ही गया, जिसका 'बिग बॉस' के फैंस को बेसब्री से इंतजार रहा होगा। आज रात इसके नौंवे सीजन का ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है और आपको तो पता चल ही चुका होगा कि इस बार भी सभी के चहेते सुपरस्टार सलमान खान ही इसे होस्ट करने वाले हैं। दर्शकों में 'बिग् बॉस' का शानदार घर देखने की भी हमेशा उत्सुकता बनी रहती है, क्योंकि हर बार इसे बिल्कुल अलग तरीके से डिजाइन किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने जन्मदिन की सौगात टीवी दर्शकों को देंगे बिग बी

    चूंकि इस बार का थीम डबल ट्रबल है, इसलिए घर में भी सब कुछ बेड से लेकर चेयर और यहां तक कि गार्डेन एरिया में अपर फ्लोर भी डबल होगा, जहां कंटेस्टेंट्स बैठते हैं। अब आपको ये लग रहा होगा कि प्रीमियर से पहले ही ये कैसे पता चल गया तो आपको बता दें कि इस बार बिग बॉस के घर की कुछ तस्वीरें पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई हैं। जी हां, आप भी यहां इसकी झलक देख सकते हैं।

    आपको बता दें कि इस बार बिग बॉस के घर में रुपल त्यागी, अंकित गेरा, अमन वर्मा, रोशेल मारिया राव, विकास बहल जैसे सितारे नजर आ सकते हैं।