Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिएलिटी शो स्टार बानी का फिक्शन शो में डेब्यू, निभाएंगी ये ऐतिहासिक किरदार

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Thu, 23 Mar 2017 02:33 PM (IST)

    बानी ने कुछ फ़िल्मों में छोटे रोल्स किए हैं। 'बिग बॉस 10' से पहले रोडीज़ और फियर फैक्टर: ख़तरों के खिलाड़ी शो जैसे में भाग लिया है।

    Hero Image
    रिएलिटी शो स्टार बानी का फिक्शन शो में डेब्यू, निभाएंगी ये ऐतिहासिक किरदार

    मुंबई। 'बिग बॉस 10' की सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट्स में से एक बानी जे अब फिक्शन शो में डेब्यू की तैयारी कर रही हैं। ख़बरें हैं कि बानी एक हिज़्टोरिकल शो से एक्टिंग की पारी शुरू कर सकती हैं, जिसमें उनका किरदार उनके लुक्स और स्टाइल को पूरी तरह कांप्लीमेंट करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 10 की रनर अप रहीं बानी जे ने इस सेलेब्रिटी रिएलिटी शो में अपनी ख़ास पहचान बनाई। बानी के फॉलोअर्स यूं तो पहले भी कम नहीं थे, लेकिन बिग बॉस के बाद इसमें इजाफ़ा हुआ है। रिएलिटी शोज़ की प्रतिभागी रहीं बानी के बारे में ख़बर है कि वो सोनी टीवी के शो पोरस में एक अहम रोल निभा सकती हैं। ये किरदार अलेक्ज़ेंडर द ग्रेट यानि सिकंदर की मां क्वीन ओलंपियस का होगा। बानी ने इसका इशारा स्नैपचैट पर शेयर की गई एक तस्वीर में भी किया है, जिसमें बानी के लैपटॉप पर स्क्रिप्ट की तस्वीर दिख रही है और उसमें लिखा है कि स्क्रिप्ट रीडिंग टाइम। सूत्रों के मुताबिक़, मेकर्स का मानना है कि बानी इस किरदार में परफेक्ट दिखेंगी। वो रिहर्सल के लिए जल्द वर्कशॉप शुरू करने वाली हैं। शो में अलेंक्ज़ेंडर के किरदार में लक्ष ललवानी नज़र आएंगे।

    इसे भी पढ़ें- द कपिल शर्मा शो का इस तिकड़ी ने किया बहिष्कार

    बानी ने कुछ फ़िल्मों में छोटे रोल्स किए हैं, लेकिन किसी टीवी फिक्शन शो में कभी काम नहीं किया। हालांकि उन्होंने 'बिग बॉस 10' से पहले रोडीज़ और फियर फैक्टर: ख़तरों के खिलाड़ी शो जैसे में भाग लिया है। 

     

    ⚡️ What do ya mean there's a slideshow option on Instagram? Lol.

    A post shared by ⚡Lady RocknRolla ⚡ (@banij) on