Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'भाभी जी घर पर हैं' की अनीता भाभी ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी!

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sun, 11 Dec 2016 03:02 PM (IST)

    खबरे आ रही हैं कि 'भाभी जी घर पर हैं' कि अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन ने गुपगुप तरीके से शादी रचा ली है।

    नई दिल्ली। 'भाभी जी घर पर हैं' की अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन के मेल फैन्स के लिए बुरी खबर है। खबरे हैं कि सौम्या ने मुंबई में गुपचुप तरीके से अपने ब्वॉयफ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी रचा ली है। दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखिए, किसके संगीत में जमकर झूमी रानी मुखर्जी और प्रियंका चोपड़ा

    सौम्या से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,'मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती हूं। मेरी जिंदगी आपके लिए कोई सवाल-जवाब का हिस्सा नहीं है। मैं अपनी निजी जिंदगी में क्या कर रही हूं इस बारे में लोगो को जाननें की जरुरत नहीं।'

    आखिर किन गाड़ियों पर चलते हैं टीवी के ये कॉमेडी स्टार

    बता दें सौम्या और सौरभ के शादी करने की चर्चा पिछले साल से ही चल रही है। दोनों का 10 साल पुराना रिश्ता है। कॉलेज के दिनों से ही सौरभ, सौम्या को एक्टिंग के लिए प्रेरित करते थे। सौम्या का मानना है कि आज वो जो कुछ भी हैं वो सौरभ के सपोर्ट की वजह से ही हैं।

    अपने फैंस पर फिदा होकर इन बॉलीवुड स्टार्स ने लिए सात फेरे

    अक्षय कुमार अब इस पहलवान की बायोपिक मे करेंगे काम!

    एक इंटरव्यू के दौरान सौम्या ने सौरभ का जिक्र किया था, 'पिता के जानें के बाद सौरभ ने मेरा काफी साथ दिया। एक दोस्त और मार्गदर्शक की तरह वो हमेशा मेरे साथ रहते हैं। मैं बहुत खुश हूं कि सौरभ मेरी जिंदगी मे हैं। सौरभ ने विदेश से वापसी कर ली है और अब वो मुंबई मे ही काम कर रहे हैं। हम दोनों अपने काम में पूरी तरह से व्यस्त हैं और जैसे ही उससे फुर्सत मिलेगी हम शादी कर लेंगे।'

    बर्थडे स्पेशल : 12 साल की उम्र में ही ट्रेजिडी किंग को दिल दे बैठी थीं सायरा बानो