Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार अब इस पहलवान की बायोपिक मे करेंगे काम!

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sun, 11 Dec 2016 11:07 AM (IST)

    अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी' का हाल ही में ट्रेलर सामने आया है जिसे उनके प्रशंसकों ने खूब पसंद किया। अब अक्षय ने दारा सिंह की बायोपिक में काम करने की इच्छा जाहिर की है।

    नई दिल्ली। अक्षय कुमार हाल ही में दारा सिंह की ऑटोबायोग्राफी लॉन्च के मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने दारा सिंह की बायोपिक में काम करने की इच्छा जाहिर की। यहां मौजूद दारा सिंह के बेटे बिंदू दारा सिंह ने भी फिल्म पर जल्द काम शुरू करने की बात कह दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाहुबली' को मारने वाले 'कटप्पा' से शाह रूख़ का ये कनेक्शन जानकर चौंक जाएंगे!

    अक्षय ने कहा, 'अगर दारा सिंह की बायोपिक बनती है तो मैं उसमें जरूर काम करुंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'दारा सिंह की बायोपिक में तभी काम कर पाउंगा जब मेरे पास दूसरी फिल्में नही हों। उनके जैसी छाती और फिजिक बनाने में वक्त लगेगा, जो लगातार काम करते हुए पॉसिबल नहीं है।'

    इस नेकलेस में क्यों बसी है प्रियंका चोपड़ा की जान?

    अक्षय की मानें तो वह बचपन से ही दारा सिंह के प्रसंशक रहे हैं। बचपन में अक्षय के मन में दारा सिंह को लेकर एक डर बैठ गया था। उन्हें लगता था कि दारा सिंह की पीठ में त्रिशूल है और उनकी तीसरी आंख कभी भी खुल सकती है।

    आखिर किन गाड़ियों पर चलते हैं टीवी के ये कॉमेडी स्टार