अभी 'पापा' नहीं बनना चाहते ये टीवी एक्टर, इसलिए छोड़ा शो
अगले क़दम के बारे में उन्होंने यह कहा है कि वह नए शो में और अच्छे ऑफर की तलाश में हैं और कोई चैलेंजिंग किरदार निभाना चाहेंगे।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। कलर्स के शो थपकी प्यार की में थपकी के ध्रुव सर यानी अंकित बाठला शो से अब विदाई लेने वाले हैं। जी हां, अंकित ने निर्णय लिया है कि वह यह शो अब आगे नहीं करेंगे।
इसकी वजह यह है कि शो में आने वाले ट्रैक में उन्हें पिता की भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए थे और अंकित अभी अपने करियर के जिस स्टेज पर हैं, वे यह नहीं चाहते हैं कि उन पर बतौर कलाकार अभी पिता बनने का टैग जोड़ा जाये। इसलिए उन्होंने यह निर्णय लिया कि वे शो से अलग होकर कुछ और क्रियेटिव काम करने में जुटेंगे। इस बारे में जब हमने अंकित से बात की तो उन्होंने बताया कि हा यह सच है कि मैं यह शो छोड़ने वाला हू, लेकिन मैं खुशनसीब हूं कि इस शो के लिए मुझे काफी तारीफ़ मिली। लेकिन मैं फिलहाल पांच साल के बच्चे के पिता बनने का टैग नहीं चाहता था।
इसे भी पढ़ें- गई थीं हनीमून मनाने और पैरों में चोट लगा बैठीं भाभी जी
अंकित ने यह भी बताया कि यह सच है कि मुझे बच्चे काफी पसंद हैं, लेकिन इसके बावजूद मैंने अभी ऑन स्क्रीन पापा नहीं बनना चाहता हूं। इसके बाद वे किसी शो में अभिनय करने जा रहे हैं। यह तो उन्होंने फिलहाल नहीं बताया है। लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा है कि वह नए शो में और अच्छे ऑफर की तलाश में हैं और कोई चैलेंजिंग किरदार निभाना चाहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।