Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PHOTOS: मालदीव में पति के साथ बोल्ड लुक में नजर आई अनीता हसनंदनी

    अनीता हस्सनंदनी इन दिनों अपने पति रोहित रेड्डी के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पति के साथ अपनी कुछ बेहतरीन फोटोज शेयर की हैं।

    By Suchi SinhaEdited By: Updated: Wed, 27 Jul 2016 03:35 PM (IST)

    नई दिल्ली। 'ये है मोहब्बतें' में शगुन के किरदार से घर-घर में सुर्खियां बटोरने वाली अनीता हस्सनंदनी इन दिनों पति रोहित रेड्डी के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। समुद्र किनारे ये कपल जमकर मस्ती कर रहा है। इस दौरान की कई बेहतरीन और बोल्ड तस्वीरें अनिता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र के सीएम ने मिस्टर वर्ड रोहित खंडेलवाल का किया सम्मान

    ❤️❤️❤️

    A photo posted by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on

    अनीता मालदीव में पति के साथ काफी बिंदास अंदाज में नजर आ रही हैं। उन्होंने बिकनी में भी अपनी फोटोज शेयर की है जिसमें वो काफी सेक्सी लग रही हैं।

    Only pure love in this pure untouched country ❤️

    A photo posted by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on

    हाल ही में अनीता के प्रेगनेंसी की खबरें जमकर सुर्खियों में थी लेकिन एक ट्वीट के जरिए उन्होंने इस खबर को अफवाह बता दिया।

    Last day at Maldives :( ... Dont wanna go!

    A photo posted by Rohit Reddy (@rohitreddygoa) on

    'काला चश्मा' में देखिए कट्रीना-सिद्धार्थ का ये बिंदास डांस

    अनिता ने साल 2013 में बिजनेस मैन रोहित रेड्डी से शादी की थी। दोनों की जोड़ी जितनी खूबसूरत लगती है, उतना ही इनके बीच प्यार देखनें को मिलता है।