Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र के सीएम ने मिस्टर वर्ड रोहित खंडेलवाल का किया सम्मान

    महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मिस्टर वर्ड रोहित खंडेवाल के मुलाकात कर उनकी जमकर सराहना की है।

    By Suchi SinhaEdited By: Updated: Wed, 27 Jul 2016 01:10 PM (IST)

    नई दिल्ली। 27 साल के रोहित खंडेलवाल ने मिस्टर वर्ड का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया। हिंदुस्तान वापसी के बाद एयपोर्ट पर उनका जमकर स्वागत किया गया तो अब महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस ने भी उनकी जमकर सराहना की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम ने रोहित से मुलाकात करने के बाद उनके साथ अपनी फोटो को ट्वीट करते हुए बधाइयां दी हैं। साथ ही उन्होंने लिखा, 'पहला भारतीय जिसनें मिस्टर वर्ड का खिताब अपने नाम किया।'

    'काला चश्मा' में देखिए कट्रीना-सिद्धार्थ का ये बिंदास डांस

    27 साल के रोहित का जन्म 19 अगस्त 1989 में हैदराबाद में हुआ था। एक कंप्यूटर इंजीनियर के रूप में प्रशिक्षित, रोहित अभिनय की दुनिया में नाम कमाना चाहते हैं। रोहित ने स्पाइस जेट और डेल कंप्यूटर में कुछ दिन काम करने के बाद मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। करीना कपूर के साथ उन्होंने एक ज्वैलरी एडवर्टाइजमेंट में भी काम किया है।

    'बिग बॉस' कंटेस्टेंट प्रवेश राणा इस हॉलीवुड एक्ट्रेस से करेंगे शादी

    रोहित ने टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। कलर्स के पॉपुलर शो 'ये है आशिकी' में उन्हें याद किया जाता है। इसके अलावा उन्होंने 'मिलियन डॉलर गर्ल', 'क्रिस', 'एमटीवी बिग एफ' और 'प्यार तूने क्या किया' में भी काम किया है। मिस्टर वर्ल्ड 2016' के अलावा रोहित कई अन्य प्रतियोगिताओं जैसे मिस्टर वर्ल्ड टैलेंड, मिस्टर वर्ल्ड मल्टीमीडिया अवार्ड, मिस्टर वर्ल्ड स्पोट्र्स इवेंट, मोबस्टार पीपूल च्वॉइस अवॉर्ड में भी प्रतिभागी बन चुके हैं।