महाराष्ट्र के सीएम ने मिस्टर वर्ड रोहित खंडेलवाल का किया सम्मान
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मिस्टर वर्ड रोहित खंडेवाल के मुलाकात कर उनकी जमकर सराहना की है।
नई दिल्ली। 27 साल के रोहित खंडेलवाल ने मिस्टर वर्ड का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया। हिंदुस्तान वापसी के बाद एयपोर्ट पर उनका जमकर स्वागत किया गया तो अब महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस ने भी उनकी जमकर सराहना की है।
सीएम ने रोहित से मुलाकात करने के बाद उनके साथ अपनी फोटो को ट्वीट करते हुए बधाइयां दी हैं। साथ ही उन्होंने लिखा, 'पहला भारतीय जिसनें मिस्टर वर्ड का खिताब अपने नाम किया।'
Congratulations #RohitKhandelwal , the first Asian, Indian to ever become #MrWorld !
Wishing you lot of success! pic.twitter.com/OwonTk6fpV— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) July 25, 2016
'काला चश्मा' में देखिए कट्रीना-सिद्धार्थ का ये बिंदास डांस
27 साल के रोहित का जन्म 19 अगस्त 1989 में हैदराबाद में हुआ था। एक कंप्यूटर इंजीनियर के रूप में प्रशिक्षित, रोहित अभिनय की दुनिया में नाम कमाना चाहते हैं। रोहित ने स्पाइस जेट और डेल कंप्यूटर में कुछ दिन काम करने के बाद मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। करीना कपूर के साथ उन्होंने एक ज्वैलरी एडवर्टाइजमेंट में भी काम किया है।
'बिग बॉस' कंटेस्टेंट प्रवेश राणा इस हॉलीवुड एक्ट्रेस से करेंगे शादी
रोहित ने टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। कलर्स के पॉपुलर शो 'ये है आशिकी' में उन्हें याद किया जाता है। इसके अलावा उन्होंने 'मिलियन डॉलर गर्ल', 'क्रिस', 'एमटीवी बिग एफ' और 'प्यार तूने क्या किया' में भी काम किया है। मिस्टर वर्ल्ड 2016' के अलावा रोहित कई अन्य प्रतियोगिताओं जैसे मिस्टर वर्ल्ड टैलेंड, मिस्टर वर्ल्ड मल्टीमीडिया अवार्ड, मिस्टर वर्ल्ड स्पोट्र्स इवेंट, मोबस्टार पीपूल च्वॉइस अवॉर्ड में भी प्रतिभागी बन चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।