Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: निखिल आडवाणी के साथ ये शो करने वाली थीं अमृता पुरी

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 12 Oct 2016 07:27 PM (IST)

    अमृता बताती हैं कि हम पिछले दो साल से बातचीत कर रहे थे। हम एक और टेलीविजन प्रोजेक्ट करने वाले थ।

    मुंबई। फिल्म 'डी-डे' और 'कल हो ना हो' जैसी फिल्में बनाने के बाद अब निखिल आडवाणी अपने नए शो के साथ आये हैं। स्टार प्लस पर बहुत जल्द निखिल 'पीओके-बंदी युद्ध के' शो लेकर आ रहे हैं।

    छोटे पर्दे पर यह निखिल का पहला प्रोजेक्ट नहीं था। यह खुलासा इसी शो में लीड किरदार निभा रहीं अमृता पुरी ने किया है। उन्होंने स्वीकारा है कि निखिल उनके साथ किसी और शो में काम करना चाहते थे और उस शो की भी पूरी प्लानिंग हो चुकी थी, लेकिन बात आगे ही नहीं बढ़ पायी। अमृता बताती हैं कि हम पिछले दो साल से बातचीत कर रहे थे। हम एक और टेलीविजन प्रोजेक्ट करने वाले थे, लेकिन वह प्रोजेक्ट नहीं हो पाया। उसके बाद निखिल ने कहा था कि कोई बात नहीं, यह प्रोजेक्ट ना चल पाया तो कोई बात नहीं, हम कोई और प्रोजेक्ट करेंगे। फिर मैं भूल गयी थी। फिर पिछले साल नवम्बर में उन्होंने मुझे इसके बारे में बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस के घर में खिलेगा कलियों का चमन

    अमृता आगे कहती हैं- जब मैंने पहला एपिसोड पढ़ा। तो लगा कि यह बेहतरीन कहानी है। तो फिर हमने इस शो के लिए अपनी टीम बनायी। अमृता ने आगे कहा कि मुझे आमतौर पर टीवी शो में खास दिलचस्पी नहीं है। यही वजह है कि मैंने अनुराग बसु के रवींद्रनाथ टैगोर वाले शो का हिस्सा बनी। मैं हमेशा कहती हूं कि मैं उस तरह के शोज़ का हिस्सा बनूंगी, जो मैं खुद देखना चाहूंगी।

    कटरीना कैफ़ को पता ही नहीं चला, बार-बार देखो का ये राज़

    अमृता बताती हैं कि उन्होंने एपिक और 24 के अलावा इंडियन टेलीविजन शो नहीं देखे हैं। मैंने आख़िरी कोई शो देखा था वह था 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'। इसके बाद मैंने खास शोज़ नहीं देखे हैं। अमृता स्टार प्लस के शो 'पीओके-बंदी युद्ध के' में लीड किरदार निभाने जा रही हैं।