Exclusive: कटरीना कैफ़ को पता ही नहीं चला 'बार-बार देखो' का ये राज़
कटरीना कहती हैं कि ऐसी चीजें उनके साथ पहले भी कई बार हुई हैं, जब वो कई ज़रूरी बातों को इग्नोर कर देती हैं और उन्हें बाद में इस बारे में जानकारी मिलती है।
मुंबई। कटरीना कैफ़ यह बात कभी भी स्वीकारने से पीछे नहीं रहती हैं कि उनकी हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ नहीं हैं। वो काफी अर्से से इस पर काम करने की कोशिश भी कर रही हैं, लेकिन अब भी पूरी तरह से वे भाषा पर पकड़ नहीं बना पायी हैं और कई बार वे खुद कई बातों से अनजान रह जाती हैं।
अब उनकी पिछली फ़िल्म 'बार-बार देखो' को ही ले लीजिये। कटरीना कैफ़ को इस फिल्म के बारे में यह जानकारी ही नहीं थी कि फिल्म के एक गाने में उनके नाम इस्तेमाल किया गया है। खुद कटरीना ने बताया कि फिल्म का गीत 'काला चश्मा' जो काफी लोकप्रिय भी रहा। इस गाने में एक जगह कटरीना का नाम भी इस्तेमाल किया गया है। यह बात वह काफी दिनों तक नहीं जानती थीं, क्योंकि उन्हें हिंदी भाषा कम समझ में आती है और उन्होंने इस बारे में कभी गौर भी नहीं किया था।
Pics: 'ट्यूबलाइट' के सेट पर 'चिल्लर पार्टी' के साथ सलमान ख़ान की मस्ती
कुछ दिनों के बाद उन्हें किसी दोस्त ने यह बताया कि गाने में कटरीना शब्द का भी इस्तेमाल हुआ है। तब जाकर उन्होंने गौर किया। कटरीना कहती हैं कि ऐसी चीजें उनके साथ पहले भी कई बार हुई हैं, जब वो कई ज़रूरी बातों को इग्नोर कर देती हैं और उन्हें बाद में इस बारे में जानकारी मिलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।