Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन ने खोला राज़, स्कूल के दिनों में ऐसी होती थी उनकी धुनाई

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 06 Nov 2017 10:25 AM (IST)

    बता दें कि अमिताभ केबीसी के सेट पर अपनी जिंदगी के कई महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में हमेशा प्रतिभागियों से चर्चा करते हैं ।

    अमिताभ बच्चन ने खोला राज़, स्कूल के दिनों में ऐसी होती थी उनकी धुनाई

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई । अब अगर आप यह सोच कर परेशान हो रहे हैं कि आपकी एक गलती पर आपके टीचर आपकी कितनी धुनाई कर देते हैं तो एक बार सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बातें भी सुन लें, जिन्होंने हाल ही में अपने शो केबीसी में यह बात स्वीकारी है कि बचपन में उनकी स्कूल में पढाई के दौरान खूब धुनाई हुई है ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ ने शो के दौरान जब अपने सामने हॉट सीट पर एक शिक्षक को देखा, तो उन्होंने सबसे पहले तो यह बात जाननी चाही कि आज के दौर में बच्चे कैसे हैं और टीचर्स किस तरह गलतियों पर उनसे बातचीत करते हैं या उन्हें कभी डांटते भी हैं । ऐसे में जब टीचर ने बताया कि आज के दौर में बच्चों को हाथ लगाना भी मुश्किल है, क्योंकि वह उल्टा टीचर की ही पिटाई कर सकते हैं तो अमिताभ को अपने बचपन के दिनों की याद आ गई । अमिताभ ने बताया कि जब वह स्कूल में थे तो उनकी बेंत की छड़ी से खूब पिटाई होती थी। टीचर उन्हें अलग से एक कमरे में लेकर जाते थे और उस बेंत की छड़ी में तेल लगाकर उसे चमका के ऐसी ऐसी जगह पर पिटाई करते थे कि गहरे दाग पड़ जाते थे । फिर मजेदार बात यह होती थी कि पिटाई खाने के बाद भी टीचर को उन्हें थैंक्स यू कह कर वहां से बाहर जाना होता था । अमिताभ ने यह भी बताया कि अगले दिन जब वह बाकी सारे लड़के के साथ नहाने के लिए खड़े होते थे, तो जिनकी जिनकी पिटाई हुई रहती थी उसके दाग नज़र आते थे । हालांकि अमिताभ का मानना है कि कभी कभी सख्ती भी ज़िंदगी में जरूरी होती है ।

    यह भी पढ़ें:छह दिन बाद शुरू होगी ये बड़ी दौड़, खिलाड़ी तैयार, सलमान पहली बार

    बता दें कि अमिताभ केबीसी के सेट पर अपनी जिंदगी के कई महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में हमेशा प्रतिभागियों से चर्चा करते हैं । कौन बनेगा करोड़पति के अलावा इन दिनों अमिताभ बच्चन ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान की भी शूटिंग कर रहे हैं ।