Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड की सबसे बड़ी दौड़ के लिए खिलाड़ी तैयार, सलमान पहली बार

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 07 Nov 2017 12:07 PM (IST)

    पिछली दो रेस में सैफ अली खान ,अक्षय खन्ना, जॉन अब्राहिम, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर जैसे बड़े बड़े नाम रहे हैं लेकिन नई रेस है इसलिए खिलाड़ी भी नये आ गए हैं ।

    बॉलीवुड की सबसे बड़ी दौड़ के लिए खिलाड़ी तैयार, सलमान पहली बार

    मुंबई । अब्बास मस्तान ने जब अपनी फिल्म रेस शुरू की थी तो उसके तेज़ एक्शन और सस्पेंस ने सबको चौंका दिया था । दूसरी रेस भी दमदार थी लेकिन तीसरी बार बहुत कुछ नया होने जा रहा है क्योंकि इस दौड़ में अब ‘बेटन’ सलमान खान ने थाम लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हाँ सलमान खान की फिल्म रेस 3 को शुरू करने की हरी झंडी मिल गई है । इस दौड़ का 'गेट सेट गो' इस हफ़्ते यानि नौ नवंबर से होगा । इस बार की रेस में बहुत कुछ बदला है । सबसे पहले तो रेस शुरू करने वाले की गन(निर्देशन) अब्बास मस्तान के हाथों से निकाल कर कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने रेमो डिसूज़ा के हाथ में थमा दी गई है । तौरानीज़ ने खिलाड़ी भी बदल दिए हैं । वो सलमान खान, जो अपने जीजा की 'भारत' या डांस बेस्ड फिल्म शुरू करना चाहते थे, अचानक तीसरी रेस के लिए ‘ यूसेन बोल्ट‘ बनने यानि लीड रोल करने के लिए तैयार हो गए । रेस 3 की पूरी कास्ट अब फाइनल हो चुकी है । सिद्धार्थ मल्होत्रा, आदित्य रॉय कपूर और सूरज पंचोली जैसे नामों को पीछे छोड़ बॉबी देओल ने फाइनल में जगह बना ली है । इस रेस में दौड़ने के लिए जैकलीन फर्नांडिस तो पहले से ही लाइनअप में थीं और अब उनके साथ साक़िब सलीम ,डेज़ी शाह और फ्रेडी दारूवाला भी दौड़ेंगे । जानकारी के मुताबिक रेस 3 की शूटिंग 9 नवंबर से मुंबई में शुरू होगी और एक शेड्यूल अब सलमान खान के फेवरेट बन चुके आबू धाबी में भी होगा ।

    यह भी पढ़ें:Box Office:गोलमाल अगेन की दूसरे हफ़्ते की कमाई में बड़ी गिरावट

    पिछली दो रेस में सैफ अली खान ,अक्षय खन्ना, जॉन अब्राहिम, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर जैसे बड़े बड़े नाम रहे हैं लेकिन नई रेस है इसलिए खिलाड़ी भी नये आ गए हैं । वैसे आपको इस रेस का नतीजा ( फिल्म की रिलीज़) साल 2018 की ईद के मौके पर ही मिलेगा ।