Exclusive: 'भाभी जी घर पर हैं' में सारे पुरुष क्यों बन गए 'भाभी जी'!
इस ट्रैक में तिवारी जी ऑरेंज रंग के घाघरा में नजर आएंगे। यही नहीं शो में सब्जी वाला भी महिला ड्रेस धारण करने वाला है।
मुंबई। एंड टीवी के शो 'भाभीजी घर पर हैं' में एक दिलचस्प ट्रैक आने वाला है। शो के सारे पुरुष किरदार महिलाओं के वेश में नज़र आने वाले हैं और इसके पीछे एक ख़ास वजह है।
मनमोहन तिवारी, विभूति मिश्रा, हप्पू सिंह समेत सारे किरदार महिलाओं के वेश में नजर आने वाले हैं। दरअसल, आने वाले ट्रैक में यह दिखाया जायेगा कि एक कैदी जेल से रिहा होने वाला है और उसने मोहल्ले वालों को धमकी दी है कि अगर कोई आदमी वहां नज़र आया तो वह उसे मार डालेगा। इसी डर से मोहल्ले के सभी पुरुष महिलाओं का रूप धारण कर लेते हैं। इस ट्रैक में तिवारी जी ऑरेंज रंग के घाघरा में नजर आएंगे। यही नहीं शो में सब्जी वाला भी महिला ड्रेस धारण करने वाला है।
प्रत्यूषा-राहुल की आख़िरी बातचीत का खुलासा, बढ़ सकती हैं मुश्किलें
वहीं विभूति जी लाल रंग के राजस्थानी स्टाइल घाघरा-चोली पहने नज़र आते हैं। भाभी जी में यह ट्रैक अगले हफ़्ते से दिखाया जायेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि महिलाओं के रूप में इस शो के सारे पुरुष किरदार क्या-क्या कारनामे करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।