Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल की टीम में फूट! अब इस कॉमेडियन से भी होगा मुकाबला

    कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से लोकप्रियता की बुलंदियों पर पहुंचने वाले कपिल शर्मा के लिए आने वाले दिन चुनौती भरे साबित होने वाले हैं। अभी तक तो उनके मुकाबले उनके पुराने साथी गुत्थी उर्फ सुनील ग्रोवर का शो शुरू होने की खबर थी।

    By Edited By: Updated: Tue, 28 Jan 2014 10:51 AM (IST)

    मुंबई। कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से लोकप्रियता की बुलंदियों पर पहुंचने वाले कपिल शर्मा के लिए आने वाले दिन चुनौती भरे साबित होने वाले हैं। अभी तक तो उनके मुकाबले उनके पुराने साथी गुत्थी उर्फ सुनील ग्रोवर का शो शुरू होने की खबर थी। लेकिन अब छोटे पर्दे का एक और मशहूर कॉमेडियन कपिल को टक्कर देने के लिए अपना शो लेकर आ रहा है। यही नहीं, खबर तो यह भी कॉमेडी नाइट्स की टक्कर में जिस शो की बात हम कर रहे हैं, उसमें कपिल के ही साथी किकू शारदा के शामिल होने की भी खबर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : ये है गुत्थी का नया हथियार, कपिल को टक्कर देने को तैयार

    यह तो तय हो चुका है कि कपिल को टक्कर देने के लिए सुनील ग्रोवर जल्द ही 'मैड इन इंडिया' नाम का शो लेकर आ रही हैं। लेकिन जो दूसरा कॉमेडियन कपिल को टक्कर दे सकता है, उसका नाम क्रुष्णा अभिषेक है। जी हां सूत्रों ने बताया कि गुत्थी के बाद अब कॉमेडी सर्कस की जान क्रुष्णा अभिषेक भी अपना अलग शो लेकर आ रहे हैं। खबर है कि फरवरी में क्रुष्णा सोनी चैनल के साथ नई पारी खेलने जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया है, कॉमेडी नाइट्स में पलक का किरदार करने वाले किकू शारदा भी क्रुष्णा के साथ मिलकर दर्शकों को हंसाएंगे। अगर यह खबर सही निकलती है तो ये कपिल के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि सुनील ग्रोवर के बाद किकू कपिल के दूसरे साथी होंगे, जो उनसे अलग होंगे।

    वैसे कॉमेडी सर्कस के जरिए क्रुष्णा ने अपने साथी सुदेश लहरी के साथ मिलकर दर्शकों को खूब हंसाया है। क्रुष्णा को छोटे पर्दे के सबसे मंजे हुए कॉमेडियन में से माना जाता है। क्रुष्णा बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा के भांजे हैं और अपनी कॉमेडी के साथ-साथ जबरदस्त डांस के लिए भी जाने जाते हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर