Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिग बॉस 9' से बाहर हुईं जिजेल, नोरा को बताया फेक

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 29 Dec 2015 07:50 AM (IST)

    जिजेल ठकराल रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' से बाहर हो गई हैं। उन्‍होंने तीन हफ्ते पहले ही शो में वाइल्‍ड कार्ड एंट्री ली थी। जिजेल ने कहा कि वह फेक नहीं हैं औ ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। जिजेल ठकराल रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' से बाहर होकर बेहद निराश हैं, लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्होंने सलमान खान जैसे सुपरस्टार के शो में काम किया। उनका कहना है कि वह सलमान के शो में सिंगल सीन भी करने के लिए तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान का हर इश्क जुदाई पर खत्म, माशूकाएं तोड़ती रहीं दिल

    बता दें कि जिजेल ने तीन हफ्ते पहले बिग बॉस हाउस में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। लेकिन रविवार को हुई एलिमिनेशन में वह बिग बॉस हाउस से बाहर हो गई। घर से बाहर आकर जिजेल ने कहा, 'घर के अंदर का अनुभव बहुत शानदार रहा। मैं यहां और ज्यादा समय तक रहना चाहती थी, इसलिए मैं बहुत निराश हूं। मुझे बहुत दुख है कि मैं इतनी जल्दी घर से बाहर हो गई।'

    VIDEO : 200 सेकेंड्स में देखिए सलमान के 50 सालों का सफर

    जिजेल ने बताया कि इतनी जल्दी घर से बाहर होने का एक कारण ये भी रहा कि उनके बहुत ज्यादा फैन नहीं हैं। उन्होंने बताया, 'लोग मुझे अभी नहीं जानते हैं। फिर मेरे जैसी न्यूकमर और डिफरेंट लुक वाली कंटेस्टेंट का बिग बॉस के हाउस में ज्यादा दिन तक टिक पाना मुश्किल भी था। मेरे होंठ काफी बड़े हैं। आमतौर पर लोग ऐसे फेस को बड़ी मुश्किल से एक्सेप्ट करते हैं।'

    50 के सलमान बोले, मैं तो सिर्फ इतने साल का हूं

    इधर जिजेल के साथ बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वालीं एक्ट्रेस नोरा फतेही अभी तक टिकी हुई हैं। नोरा, जिजेल से ज्यादा एंटरटेनिंग नजर आ रही हैं। नोरा के बारे में जिजेल कहती हैं, 'वह बहुत स्मार्ट हैं। नोरा एक रणनीति के तहत खेल रही हैं कि उसे ऋषभ सिन्हा या प्रिंस नरूला में से किसी एक साथ अफेयर करना है। लेकिन मैं उसके जैसी नहीं हूं। मैं फेक नहीं हूं।'