सोनम कपूर को छोटे पर्दे से भी गुरेज नहीं
हिंदी सिनेमा के कई कलाकार दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम करने में रुचि लेते हैं। सोनम कपूर इसका अपवाद नहीं हैं। उन्हें भी क्षेत्रीय फिल्मों में काम करने से गुरेज नहीं है। बकौल सोनम, 'मैं सिर्फ फिल्मों में काम करना चाहती हूं। उनकी भाषा क्या है इससे मुझे कोई
हिंदी सिनेमा के कई कलाकार दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम करने में रुचि लेते हैं। सोनम कपूर इसका अपवाद नहीं हैं। उन्हें भी क्षेत्रीय फिल्मों में काम करने से गुरेज नहीं है। बकौल सोनम, 'मैं सिर्फ फिल्मों में काम करना चाहती हूं। उनकी भाषा क्या है इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। बस मुझे मेरा किरदार चुनौतीपूर्ण और आकर्षक लगना चाहिए।'
उनकी दिलचस्पी टीवी पर काम करने में भी है। सोनम कहती हैं, 'मेरे पिता ने "24" धारावाहिक बनाया था। यह काफी पसंद किया गया था। मैं भी टी.वी. पर काम करना चाहूंगी क्योंकि इसकी पहुंच घर-घर तक है मगर व्यस्तता के चलते अभी टीवी से नहीं जुड़ सकती। दरअसल, मैं और मेरी बहन रिया डैड के प्रोडक्शन हाउस का काम देख रहे हैं। मैं फिल्में भी कर रही हूं। ऐसे में टीवी को वक्त नहीं दे सकती। कुछ वर्षो बाद जब मेरे पास समय होगा तो मैं टीवी पर काम करना शुरू करूंगी।'
सोनम ने इशारा किया है कि वे टी.वी. पर कैसा काम करना चाहेंगी, 'जी जिंदगी चैनल पर प्रसारित पाकिस्तानी धारावाहिक इन दिनों काफी पसंद किए जा रहे हैं। मैं भी कुछ वैसे ही दमदार धारावाहिक करना चाहूंगी। मेरी दादी उन धारावाहिकों को देखती हैं। मैं भी कभी-कभी उनके साथ उन धारावाहिकों को देखती हूं। उनका कंटेंट बहुत अच्छा है और फिल्माया भी बेहद खूबसूरती से गया है।'
सोनम की फिल्म 'डॉली की डोली' की शूटिंग लगभग पूरी हो गई है। इसमें वह ठग का किरदार निभा रही हैं। बकौल सोनम, 'इसमें मैं तीन बार शादी करती हूं। इसमें मेरा परिवार भी नकली है। यह काफी एंटरटेनिंग फिल्म है, जबकि होम प्रोडक्शन फिल्म 'बैटल फॉर बिटोरा' की शूटिंग अगले साल शुरू होगी!'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।