Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद बिपाशा बसु की तस्‍वीरों से क्‍यों गायब हुए उनके पति?

    करण सिंह‍ ग्रोवर से शादी के बाद बिपाशा बसु ने सोशल मीडिया कई तस्‍वीरें शेयर की हैं, मगर इन तस्‍वीरों में उनके पति नजर नहीं आ रहे हैं। हर कोई यही सवाल पूछ रहा है, जिसका जवाब बिपाशा के पास है।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Wed, 04 May 2016 11:40 AM (IST)

    मुंबई (जेएनएन)। बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु अब मिसेज ग्रोवर बन चुकी हैं और शादी के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरेंं शेयर की हैं। मगर हर कोई यही सवाल पूछ रहा है कि इन तस्वीरों से उनके पति क्यों गायब हैं। हालांकि इससे पहले कि आप इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए आप अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाने शुरू कर दें, इससे पहले आपको बता दें कि खुद बिपाशा ने इसका जवाब दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद बिपाशा मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाए आईं नजर

    बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ''So the best friends cute gifts are being used ❤️ And the Mr. Has been put to work, has to take pictures:) He he he.'' यानि मैडम ने पति काेे कैमरा पकड़ा दिया था। इस वजह से वो नजर नहीं आ रहे हैं। इसके अलावा बिपाशा ने और भी तस्वीरें शेयर की हैं।

    परिणय सूत्र में बंधे बिपाशा-करण, देखें तस्वीरें

    So the best friends cute gifts are being used ❤️ And the Mr. Has been put to work, has to take pictures:) He he he.

    A photo posted by bipashabasu (@bipashabasu) on

    देखिए बिपाशा-करण वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे कौन-कौन सितारे

    आपको बता दें कि बिपाशा ने 30 अप्रैल को बंगाली रीति-रिवाज से करण से शादी की अौर उसी दिन वेडिंग रिसेप्शन भी दे दिया, जिसमें सलमान खान, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रीति जिंटा, तब्बू जैसे कई जानेमाने सितारों ने शिरकत की। बिपाशा और करण के प्यार की कहानी हॉरर फिल्म 'अलोन' के सेट पर शुरू हुई थी, मगर काफी समय तक अफेयर की चर्चाओं के बाद शादी से कुछ दिनों पहले दोनों ने अपना रिलेशनशिप स्वीकार किया।